Delhi News: राजधानी दिल्ली में दिल्ली सरकार द्वारा शुरु किये गए मोहल्ला क्लीनिक का कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडु राव निरीक्षण करने पहुंचे. दिनेश गुंडु राव ने निरक्षण के दौरान इसका गुणगान करते नहीं थक रहे थे, लेकिन अचानक दोपहर के बाद किसका कॉल आ गया जिसके बाद उनके सुर बदल गए. इसके बाद उन्होंने केजरीवाल सरकार द्वारा पेश किए गए बहुचर्चित मॉडल मोहल्ला क्लीनिक पर सवाल खड़ा कर दिया. आखिर ऐसा क्या हुआ जो अचानक से उनके सुर बदल गए.
दिल्ली के पंचशील स्थित मोहल्ला क्लीनिक पर पहुंचे कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडूराव का दिल्ली सरकार के नए स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बड़े ही गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. साथ ही केजरीवाल सरकार द्वारा बनाया गया बहुचर्चित मॉडल मोहल्ला क्लीनिक का निरीक्षण करवाया. निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव काफी जोश में दिख रहे थे. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि एक राज्य और दूसरे राज्यों के बीच में स्वास्थ्य व अन्य क्षेत्रों की व्यवस्थाओं को लेकर बेहतर तालमेल होना चाहिए. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि वे भी कर्नाटक चिकित्सा केंद्र से जो कुछ भी सीखने योग्य होगा उन व्यवस्थाओं को अपनाने का प्रयास करेंगे. दोनों राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री के बीच कई विषयों पर सकारात्मक चर्चा हुई.
विपक्ष ने किया तंज
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव द्वारा दोपहर के बाद किये गए ट्वीट और मीडिया बाइट्स के बाद विपक्षियों को केजरीवाल सरकर पर हमला बोलने का मौका मिल गया. कांग्रेस पार्टी के स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट्स और मीडिया बाइट में दिल्ली सरकार के इस मॉडल मोहल्ला क्लीनिक प्रोजेक्ट पर ढेरों सवाल खड़े कर दिए, जो दोपहर से पहले तक बड़ाई करते नहीं थक रहे थे. इस पर दिल्ली विधानसभा नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने चुटकी लेते हुए कहा कि कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने दिल्ली सरकार के मुहल्ला क्लीनिक की सारी हवा निकाल दी है.
जबकि सौरभ भारद्वाज दावा कर रहे थे कि वो हमसे सीखने आए हैं तो गुंडू राव ने उन्हें बता दिया कि मुहल्ला क्लीनिक में न कोई मरीज मिला और न ही सुविधाएं. मुहल्ला क्लीनिक का सिर्फ झूठा प्रचार किया जा रहा है और उन्हें यहां आकर बहुत निराशा हुई. हम तो पहले से ही कहते रहे हैं कि मुहल्ला क्लीनिकों पर करोड़ों रुपये बर्बाद किए जा रहे हैं. मुहल्ला क्लीनिकों में जानवर घूमते रहते हैं और उनकी खस्ता हालत ने दिल्ली की तस्वीर ही बिगाड़ दी है. मुहल्ला क्लीनिकों में न दवाई है और न डॉक्टर. कई क्लीनिक तो महीनों खुलते ही नहीं हैं.
मंत्री के ट्वीट ने दिल्ली सरकार के दावों की खोली पोल
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडुराव ने निरीक्षण के बाद ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि, 'दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक का निरीक्षण किया जहां बहुत कम लोग मौजूद थे. कर्नाटक में हमारे क्लीनिक में मरीजों के लिए तत्काल परीक्षण करने के लिए प्रयोगशाला सहित अधिक सुविधाएं उपलब्ध हैं. मुझे लगता है कि इसे ज्यादा प्रचारित किया गया है और मैं वहां से निराश वापस आया हूं. यह उतना प्रभावशाली नहीं है. हमारे राज्य में भी ऐसे मॉडल हैं. वहां ज्यादा लोग नहीं थे, यह गेम-चेंजर नहीं है. मैं यह नहीं कह रहा कि यह बुरा है, लेकिन यह वैसा नहीं है जैसा इसे बनाया गया है. दक्षिण में कई मॉडल हैं तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक. हम प्राथमिक से लेकर सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल चलाते हैं. इसलिए, यह कोई गेम-चेंजर जैसी चीज नहीं है, जैसा मैंने देखा.'
अचानक क्यों बदले सुर?
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल राजधानी दिल्ली में नए गठबंधन INDIA के बनने के बाद कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव दिल्ली सरकार के मुहल्ला क्लीनिक का दौरा करने आये. जिनका काफी गर्मजोशी के साथ दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने स्वागत किया. निरीक्षण के बाद मौके पर मौजूद मीडियाकर्मियों को बाइट्स देने के दौरान उन्होंने दिल्ली सरकार के मॉडल प्रोजेक्ट मुहल्ला क्लीनिक पर तारीफों के पुल बांध दिए. वहीं दोपहर बाद निरक्षण के दौरान ही एक कॉल आया और विशेष मीटिंग की बात कहकर दिनेश गुंडू राव निकल गये और कुछ देर बाद उनके ट्वीट ने सियासी खेमे में हलचल मचा दी.