Hijab Controversy: कर्नाटक की हिजाब वाली लड़की को मिलेगा 5 लाख का इनाम, संगठन जमीअत-उलेमा-ए-हिंद के Mahmood Madani का एलान
Jamiat Ulama-i-Hind Delhi: कर्नाटक में हिजाब को लेकर शुरू हुआ विवाद अब गरमाता जा रहा है. इस बीच द्वारा 'अल्ला-हु-अकबर' का नारा लगाने पर जमीअत-उलेमा-ए-हिंद नाम का संगठन उसे 5 लाख का इनाम देगा.
Reward of 5 Lakh in Hijab Controversy: दक्षिण के राज्य कर्नाटक (Karnataka) में लड़कियों के हिजाब को लेकर शुरू हुआ विवाद अब थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें हिजाब पहनी एक लड़की 'अल्ला-हु-अकबर' नारा लगाते दिख रही है तो दूसरी तरफ कुछ लड़के 'जय श्रीराम' के नारे लगाते दिख रहे हैं. अब इस मामले में संगठन जमीअत-उलेमा-ए-हिंद (Jamiat Ulama-i-Hind) भी कूद गया है, जिसने नारा लगाने वाली इस लड़की को 5 लाख रुपये देने का एलान किया है. यह जानकारी संगठन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दी है.
#AllahuAkbar@JamiatUlama_in हिजाब मुस्लिम महिलाओं का एक बुनियादी अधिकार है जिससे उन्हें वंचित नहीं किया जा सकता।@JamiatUlama_in announced Reward of Rs. 5 Lakh to BiBi Muskan Khan of PES College Mandya.#KarnatakaHijabRow pic.twitter.com/RZxKDwgOk3
— Jamiat Ulama-i-Hind (@JamiatUlama_in) February 8, 2022
ओवैसी ने लड़की के बारे में ये कहा
AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने नारा लगाने वाली लड़की को बहादुर बताया है. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि मैं लड़की के मां-बाप को सलाम पेश करता हूं. इस लड़की ने मिसाल पेश की है. उस लड़की ने कई कमजोरों को पैगाम दिया है, जो काम उस लड़की ने किया वह बहुत हिम्मत का काम था. लड़की ने मिसाल साबित की है.
अजीबोगरीब मामला: जब 'मृत' व्यक्ति जिंदा होकर कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचा, सब रह गए हैरान
क्या है हिजाब विवाद का यह मामला
बता दें कि कर्नाटक में लड़कियों के हिजाब को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है. जनवरी में उडुपी के प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज में कुछ छात्राओं को हिजाब पहनने की वजह से कक्षा में प्रवेश नहीं दिया गया था, जिसके बाद ये छात्राएं कक्षा के सामने ही बैठ गई थीं. वहीं इस मामले को लेकर उडुपी की एक छात्रा रेशमा ने कर्नाटक हाईकोर्ट में याचिका दायर की है, याचिका में उन्होंने हिजाब पहनकर कक्षा में जाने की इजाजत मांगी है. कोर्ट इस पर सनवाई कर रहा है. कल मंगलवार को अदालत ने इस पर सुनवाई की थी, वहीं आज भी फिर से कोर्ट सुनवाई करेगा.