Delhi News: करोलबाग के PNB में लगी भीषण आग, 17 फायर ट्रक ने पौने दो घंटे में पाया आग पर काबू
Karolbagh Branch: घटना करोलबाग इलाके की है. शनिवार की सुबह पांच बजे के आसपास आग लगी. इसके बाद तुरंत दमकल की 17 गाड़ियां मौके पर पहुंच गयीं. सुबह सात बजे तक आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया था.
Delhi PNB Fire: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में लगातार दूसरे दिन सुबह-सुबह एक बैंक (Bank) आग की चपेट में आ गया. शनिवार सुबह करोलबाग के पंजाब नेशनल बैंक में आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की 17 गाड़ियां बुलाई गईं और स्थित कंट्रोल में करने के लिए लगभग पौने दो घंटे लग गए. हालांकि, राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी प्रकार की जान माल की क्षति नहीं हुई और कोई जख्मी भी नहीं हुआ.
करोलबाग में सुबह पांच बजे की घटना
जानकारी के अनुसार, घटना सेंट्रल दिल्ली के करोलबाग इलाके की है. शनिवार की सुबह पांच बजे के आसपास आग लगी. इसके बाद तुरंत दमकल की 17 गाड़ियां मौके पर पहुंच गयीं. सुबह सात बजे तक आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया था. अब फायरग ब्रिगेड की टीम वहां पर कूलिंग का काम कर रही है.
शुक्रवार को भी एक बैंक में लगी थी आग
जानकरी हो कि शुक्रवार को भी साउथ दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में एक प्राइवेट बैंक की शाखा में सुबह 5:00 बजे के आसपास आग लग गई थी. वहां आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड को लगभग तीन घंटे तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी. फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि कंट्रोल रूम को सुबह 5:15 पर करोल बाग गुरुद्वारा रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक की बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिली.
17 दमकल गाड़ियों की सहायता से पाया काबू
इसके बाद मौके पर आसपास के फायर स्टेशनों से 17 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची. स्टेशन ऑफिसर फिरोज खान, मोहित कुमार, असिस्टेंट डिवीजनल ऑफिसर मनीष कुमार, पीवी राठी और सरबजीत भी पहुंच गए. आग को काबू पाने के लिए चारों तरफ से पानी की बौछारें शुरू कर दी गयीं. आग पूरी बिल्डिंग को अपने चपेट में ले चुकी थी. आग की लपटें लगातार निकल रही थीं. हालांकि, पौने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.
यह भी पढ़ें: Delhi Weather: खिलखिलाती धूप के साथ चलेंगी तेज हवाएं, पूरे हफ्ते ऐसा रहेगा राजधानी दिल्ली का मौसम