Delhi Kartavya Path Police Station: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सितंबर महीने की शुरुआत में कर्तव्य पथ (Kartavya Path) का उद्घाटन किया था. अब एक सरकारी सरकारी अधिसूचना के अनुसार कर्तव्य पथ पर अलग पुलिस स्टेशन (Police Station) बना है. अब यहां पर आने वाले लोगों को कोई परेशानी होती है तो वह इस पुलिस स्टेशन में शिकायत कर सकते हैं. कर्तव्य पथ के लिए बना अलग स्टेशन उन स्थानीय क्षेत्रों की देखरेख करेगा जो तिलक मार्ग, साउथ एवेन्यू और पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र से बाहर रखे गए हैं.


राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक सड़क का विस्तार करके इसे कर्तव्य पथ का नाम दिया गया है, जिसे पहले राजपथ के नाम से जाना जाता था. कर्तव्य पथ मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना का हिस्सा है. इस परियोजना में एक नया त्रिकोणीय संसद भवन, एक आम केंद्रीय सचिवालय, एक नया प्रधानमंत्री निवास और कार्यालय और एक नए उपराष्ट्रपति के एन्क्लेव बन रहा है.


Delhi Corona News: दिल्ली में प्रीकॉशन डोज का आंकड़ा 40-50 फीसदी करने का लक्ष्य, पढ़ें पूरी खबर


कर्तव्य पथ पर घूमने के लिए काफी लोग आ रहे हैं, इसकी खूबसरती पहले से भी सुंदर लग रही है.  कर्तव्य पथ पर 3 किलोमीटर लंबे रास्ते के दोनों तरफ हरे-भरे पेड़ और रंग बिरंगे फूल हैं जो वहां घूमने आ रहे लोगों का मन को मोह लेंगे. इसके साथ ही यहां खाने-पीने का भी खास इंतजाम किया गया है और यहां कई राज्यों के फूड स्टॉल लगाए जाने की भी कवायद शुरू हो गई है. इससे पहले दिल्ली पुलिस के डीसीपी ट्रैफिक आलाप पटेल ने लोगों से अपील करते हुए कहा था कि कर्तव्य पथ पर अगर आप आने का प्लान बना रहे हैं तो कृपया निजी गाड़ियों से न आएं. यहां पर आने के लिए आप अधिक से अधिक सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करें.


Delhi Rain: दिल्ली में पिछले 24 घंटे की बारिश ने बना दिया ऐसा 'रिकॉर्ड', आप भी जानें