Karwa Chauth 2022 Wishes: इस करवा चौथ शेयर करें ये खूबसूरत शायरी, प्यार भरे पर्व में घुलेगी और मिठास
करवा चौथ इस बार 13 अक्टूबर को मनाया जाएगा. ऐसे में आप अपने पति और सहेलियों को इन शानदार मैसेज, कोट्स से करवा चौथ की शुभकामनाएं दें.
Karwa Chauth 2022: करवा चौथ (Karwa Chauth) का त्योहार नजदीक है. करवा चौथ पर सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. इस मौके पर अपने पति की लंबी उम्र के लिए सुहागिन महिलाएं पूरे दिन का उपवास करती हैं और निर्जल व्रत रखते हुए रात को चंद्रमा को अर्घ्य देकर पानी से अपना व्रत तोड़ती हैं. इस दिन मां पार्वती, भगवान शिव और भगवान गणेश की भी पूजा की जाती है. ऐसे में महिलाओं के साथ-साथ पुरुष नए और खूबसूरत संदेशों के साथ अपने पति-पत्नी को विश कर सकते हैं.
13 अक्टूबर को मनाया जाएगा करवा चौथ
कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी पर मनाया जाने वाला करवा चौथ इस साल 13 अक्टूबर 2022 को है. इस बार करवा चौथ पर बेहद शुभ संयोग बन रहा है. जो विवाहित महिलाओं को शुभ फल प्रदान करेगा. सौभाग्य की कामना के साथ स्त्रियां इस दिन 16 श्रृंगार कर शंकर-पार्वती, माता करवा और चंद्रमा की पूजा करती है. यह सुहाग का पर्व पति-पत्नी के रिश्ते को और मजबूत बनाता है.
करवाचौथ पर इन संदेशों से करें विश
बिखरती है चांदनी
नीले नभ पर जिस तरह बिखरती है चांदनी
वैसे ही करवा चौथ का त्योहार लाए
आपके दांपत्य जीवन में रागिनी
जोड़ी न बिछड़े
जोड़ी आपकी-मेरी कभी बिखरे ना
आप और हम कभी रूठे ना
हर जन्म में एक दूजे का साथ निभाएंगे
हर घड़ी में मिलकर खुशियां मनाएंगे
चांद की पूजा
चांद की करके पूजा
करती हूं आपकी सलामती की दुआ
मेरी उम्र भी लग जाए आपको पिया
गम रहे हर पल आपसे जुदा
मौसम प्यार का
आज फिर आया है मौसम प्यार का
ना जाने कब होगा दीदार चांद का
पिया मिलन की रात है ऐसी आई
आज फिर से निखरेगा रूप मेरे प्यार का
करवा चौथ आया
करवा चौथ आया है
खुशियाँ हज़ार लाया है
हर सुहागन ने चाँद से
थोड़ा सा रूप चुराया है
मेहंदी लगी है हाथों में
मेहंदी लगी है मेरे हाथों पर
और माथे पर सिंदूर लगाया है
सखी आओ कर पूजा
देख चांद भी निकल आया है
ये भी पढ़ें-
Chhath Puja 2022: दिल्ली में छठ की तैयारी, MCD और DDA के पार्क में बनेंगे छोटे तालाब