जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. अक्सर वे पीएम मोदी पर भी जमकर निशाना साधते नजर आते हैं. इसी कड़ी में आज फारुख अब्दुल्ला ने पीएम मोदी द्वारा श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन किए जाने पर जमकर हमला बोला
फारुख अब्दुल्ला ने काशी विश्वनाथ के उद्घाटन को लेकर पीएम मोदी पर कसा तंज
फारुख अब्दुल्ला ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, “ वे धर्म की सेवा कर रहे हैं ये अच्छी बात है लेकिन दूसरे धर्मों को भी तवज्जो देना चाहिए. क्योंकि वो सिर्फ एक धर्म के प्रधानमंत्री नहीं हैं पूरे देश के हैं. वहीं फारुख अब्दुल्ला ने राजनाथ सिंह के बायन का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि, मैं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बयान से सहमत हूं कि भारत का विभाजन एक ऐतिसाहिक गलती थी.”
पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की दी सौगात
बता दें कि पीएम मोदी ने आज देश की जनता को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की सौगात दी है. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में कुल 24 भवन बनाए जा रहे हैं. इस परिसर में मंदिर चौक, मुमुक्षु भवन, सिटी म्यूज़ियम, वाराणसी गैलरी, यात्री सुविधा केंद्र, आध्यात्मिक पुस्तक केन्द्र, पर्यटक सुविधा केंद्र, वैदिक भवन, जलपान केन्द्र, अन्न क्षेत्र और दुकानें नजर आएंगी.काशी विश्वनाथ मंदिर के चारों तरफ़ एक परिक्रमा पथ भी बनकर तैयार हो चुका है. इसके अलावा जो प्राचीन मंदिर थे, उनको भी कॉरिडोर में संरक्षित कर रखा गया है.
अधिग्रहण से लेकर निर्माण तक करीब 600 करोड़ रुपए हुए खर्च
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लिए अधिग्रहण से लेकर निर्माण तक करीब 600 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण के लिए मन्दिर के आसपास के करीब 40 हज़ार वर्गमीटर क्षेत्र का अधिग्रहण किया गया.करीब 125 छोटे-बड़े मन्दिर और विग्रहों को इस कॉरिडोर में एक श्रृंखला के तौर पर स्थापित किया गया है.
ये भी पढ़ें