Delhi News: राजधानी के कामकाजी लोगों के लिए दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) एक लाइफ लाइन की तरह है जिसके माध्यम से लाखों लोग रोजाना सफर करते हैं. आज के समय में अपने दैनिक कार्यों के लिए ज्यादातर लोग दिल्ली मेट्रो को प्राथमिकता देते हैं. वैसे दिल्ली मेट्रो में कुछ ऐसे मेट्रो स्टेशन भी हैं जो इंटरचेंज (Interchange) के हिसाब से काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि यहां न केवल दूसरे लाइन के लिए ट्रेनी बदली जाती है बल्कि राजधानी के ऐतिहासिक स्थल (Historic Places) भी इस रूट पर स्थित हैं.
दिल्ली का कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन सबसे अधिक इंटरचेंज वाला मेट्रो स्टेशन है जहां से रेड लाइन, यलो लाइन और वॉयलेट लाइन के लिए मेट्रो ट्रेन मिलती है. डीएमआरसी ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली का कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन तीन इंटरचेंज वाला पहला मेट्रो स्टेशन है. इस मेट्रो स्टेशन पर रेड, येलो और वॉयलेट लाइन के लिए मेट्रो ट्रेन गुजरती हैं.
53 एस्क्लेटर से लैस है यह स्टेशन
डीएमआरसी ने बताया कि कश्मीरी गेट पर सर्वाधिक 53 एस्केलेटर सुविधाएं भी यात्रियों के लिए मौजूद हैं. साथ ही अन्य अत्याधुनिक सुविधाओं के मामले में भी यह मेट्रो स्टेशन दिल्ली के दूसरे मेट्रो स्टेशन की तुलना में काफी बेहतर है. दिल्ली के कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन से लाल किला और आईएसबीटी नजदीक है. येलो, रेड और वॉयलेट तीनों रूट के यात्रियों के लिए यह स्टेशन महत्वपूर्ण है
कश्मीरी गेट के बाद इस स्टेशन को मिलेगी तीन इंटरचेंज की सुविधा
डीएमआरसी ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि सबसे अधिक तीन इंटरचेंज होने की वजह से कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर प्रतिदिन 2.5 लाख से अधिक लोग गुजरते हैं. इसके अलावा चार फेज़ का काम पूरा होने के बाद भविष्य में आजादपुर मेट्रो स्टेशन के पास भी तीन इंटरचेंज की सुविधाएं होंगी. जहां येलो, पिंक और मैजेंटा लाइन के लिए मेट्रो ट्रेन गुजरेंगी और इस मेट्रो स्टेशन पर भी रोजाना लाखों यात्रियों के गुजरने की संभावना जताई जा रही है.