दिल्ली के एक होटल में कश्मीरी नागरिक को रूम देने से मना कर दिया है. होटल के रिसेप्शन पर बैठी महिला ने कश्मीरी नागिरक से कहा कि उसे दिल्ली पुलिस ने मना किया है कि कश्मीरी नागरिकों को रूम न दें. वहीं कश्मीरी नागरिक ने इस पूरे मामले का वीडियो बना लिया है और यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसी बीच इस घटना पर दिल्ली पुलिस की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.
इस मामले पर दिल्ली पुलिस ने ट्वीट करते हुए लिखा- एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति को उसकी जम्मू-कश्मीर आईडी के कारण होटल बुकिंग से मना किया जा रहा है. बुकिंग रद्द करने का कारण पुलिस के निर्देश के रूप में बताया जा रहा है. जबकि ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया गया है. कुछ इंटरनेट यूजर वीडियो के जरिए जानबूझकर दिल्ली पुलिस की छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, जो दंडात्मक कार्रवाई को मजबूर कर सकता.
वीडियो में कश्मीरी नागरिक बात करते हुए दिख रहा है कि इसने ओयो (OYO) से होटल में कमरा बुक कराया था. हालाकिं उसकी कश्मीरी आईडी होने के कारण कमरे में एंट्री नहीं दी गई. वीडियो में होटल के रिस्पेशन पर बैठी महिला अपने सीनियर को फोन करती दिख रही है. इसके बाद महिला कश्मीरी व्यक्ति से कहती हैं कि उन्हें दिल्ली पुलिस ने निर्देश दिया है कि वे कश्मीरी नागरिकों को होटल में न रखें.
https://twitter.com/NasirKhuehami/status/1506531885513854976?s=20&t=VU7PH24gPrKzxsmg7A_BGg
वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही ओयो रूम्स ने होटल को अपने प्लेटफॉर्म से हटा लिया है. ओयो ने ट्वी कर कहा कि हमारे कमरे और हमारे दिल हर किसी के लिए हमेशा खुले हैं. इस मामले की हम निश्चित रूप से जांच करेंगे और मामले को हमारे संज्ञान में लाने के लिए हम धन्यवाद करते हैं.