Kathua Attack: कठुआ आतंकी हमले पर AAP विधायक सोमनाथ भारती की PM मोदी से मांग, 'सर्जिकल स्ट्राइक जैसे...'
Kathua Attack News: सोमनाथ भारती ने कठुआ में हुए आतंकी हमले पर पीएम मोदी के सामने बड़ी मांग रखी है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कैसे हमारे घर घुसकर इस तरह के हमले कर रहा है.
Jammu Kathua Attack News: आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक सोमनाथ भारती (Somnath Bharti) में जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकी हमले को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मांग की है कि इस पर सख्त एक्शन लिया जाना चाहिए. सोमनाथ भारती ने कहा कि भारत को सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) जैसे कदम उठाए जाने चाहिए. बीते तीन दिनों में जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी हमले हुए हैं. पहले रियासी, फिर कठुआ और डोडा में आतंकियों ने हमला किया.
सोमनाथ भारती ने आगे कहा, ''मोदी जी को इसपर सख्त एक्शन लेने चाहिए. पाकिस्तान कैसे हमारे घर में घुसकर ऐसा कर रहा है. आज पूरा देश आपके साथ है. मुझे लगता है कि सर्जिकल स्ट्राइक जैसे कदम उठाए जाने चाहिए.'' रियासी में तीर्थ यात्रियों से भरी बस पर हमला किया गया, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हैं.
वहीं, कठुआ में एक 11 जून की सुबह कठुआ में आम लोगों के घरों और सड़क पर चल रहे लोगों पर फायरिंग की गई. इस घटना में एक आतंकी को मार गिराया गया है. रात के वक्त आतंकियों ने डोडा में हमला किया. यहां पुलिस और सेना के नाके पर फायरिंग की गई.
पानी की किल्लत को लेकर सोमनाथ भारती ने एलजी पर लगाए आरोप
उधर, दिल्ली के कई इलाके में पानी की किल्लत चल रही है, जिसको लेकर जनता में काफी रोष है. इस पर भी सोमनाथ भारती ने उपराज्यपाल विनय सक्सेना पर आरोप लगाए हैं. सोमनाथ भारती ने कहा, '' अरविंद केजरीवाल की ओर से किए गए लैंडमार्क रिफॉर्म को दिल्ली में गति नहीं मिल पा रही है. वॉटर ट्रीटमेंट में फ्लो मीटर लगा हुआ है. ऑनलाइन फ्लो मीटर को लेकर केजरीवाल साहब ने बड़े स्तर पर काम किया है. लेकिन, वो रुका हुआ है जब तक विभाग एलजी के पास रहेगा तब ये समस्या होती रहेगी.''
उधर, जल संकट के बीच दिल्ली सरकार ने हरेक जोन में एडीएम या एसडीएम स्तर के अधिकारियों को तैनात कर दिया है. तहसीलदारों की एक टीम को भी तैनात किया गया है. यह टीम पानी के टैंकरों की व्यवस्था करेगी और लोगों की शिकायतों का समाधान करेगी.
ये भी पढ़ें- Jammu Terror Attack: जम्मू हमले को लेकर उदित राज का केंद्र सरकार पर निशाना, कहा- ‘सीमा की सुरक्षा करने में...’