Delhi Haj Committee Chairperson Kausar Jahan: दिल्ली नगर निगम मेयर चुनाव (MCD Mayor Election) से पहले आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को बड़ा झटका लगा है. गुरुवार को दिल्ली हज कमेटी अध्यक्ष के चुनाव में बीजेपी (BJP) की कौसर जहां को जीत मिली है. इसे आप के लिए एक बड़ी झटका माना जा रहा है. इसी के साथ कौसर जहां इस पद के लिए चुनी जाने वाली दूसरी महिला हैं. इससे पहले ताजदार बाबर (Tajdar Babar) दिल्ली हज कमेटी की चेयरमैन रह चुकी हैं.


दिल्ली सचिवालय में हुए चुनाव में कौसर जहां को 5 कमेटी सदस्यों में से तीन ने वोट दिया. इससे पहले दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने छह जनवरी 2023 को तत्काल प्रभाव से तीन साल के लिए राज्य हज कमेटी का गठन किया था. इसके सदस्यों में बीजेपी सांसद गौतम गंभीर, आम आदमी पार्टी के दो विधायक अब्दुल रहमान और हाजी यूनुस, कांग्रेस पार्षद नाजिया दानिश, मुस्लिम धर्मशास्त्र विशेषज्ञ मोहम्मद साद और मुस्लिम स्वयंसेवी संगठनों के सदस्य के रूप में कौसर जहां को शामिल किया था.


कौसर जहां को किस-किस ने दिया वोट?


दिल्ली हज कमेटी के चेयरमैन के चुनाव में गौतम गंभीर और मोहम्मद साद ने कौसर जहां को वोट दिया. इसके अलावा उनका खुद का वोट शामिल है. वहीं कांग्रेस पार्षद नाजिया दानिश ने दिल्ली हज कमेटी अध्यक्ष के चुनाव के मतदान में हिस्सा नहीं लिया.


कौन हैं कौसर जहां?


आपको बता दें कि दिल्ली हज कमेटी अध्यक्ष चुनी गईं कौसर जहां को सामाजिक सेवा के क्षेत्र में योगदान की वजह से समिति में शामिल किया गया. कौसर जहां बीजेपी से कई सालों से जुड़ी हुई हैं. उनकी बीजेपी सांसद गौतम गंभीर, विधायक विजेंद्र गुप्ता और दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष विरेंद्र सचदेवा सहित कई बीजेपी नेताओं के साथ तस्वीर भी है.


जीत मिलने पर कौसर जहां क्या बोलीं?


वहीं दिल्ली हज कमेटी अध्यक्ष चुनाव में जीत मिलने पर कौसर जहां ने कहा, "पीएम मोदी की सरकार ने मुस्लिम समुदाय के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी है. तीन तलाक पर प्रतिबंध के बाद महिलाएं सुरक्षित महसूस कर रही हैं. हज पर जाने वालों की परेशानी कम करने पर काम करना हम सबकी जिम्मेदारी है. उसी के अनुसार मामले निपटाए जाएंगे."


ये भी पढ़ें- Nikki Yadav Murder Case: निक्की यादव मामले में चौंकाने वाला खुलासा, साहिल ने ये बहाना बनाकर मिलने के लिए बुलाया था