Delhi Haj Committee: दिल्ली हज कमेटी की अध्यक्ष कौसर जहां बोलीं- 'BJP ने हमेशा से ही मुसलमानों का बेहतर चाहा, तीन तलाक...'
Kausar Jahan: बीजेपी की नेता व दिल्ली हज कमेटी की अध्यक्ष कौसर जहा ने कहा है कि अब से हज यात्रियों के लिए दिल्ली में रहने खाने की पहले से बेहतर व्यस्था की जाएगी. उन्होंने बीजेपी के बारे में भी बात की.
दिल्ली एमसीडी के विभिन्न पदों और समितियों के चुनाव और गठन को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच लगातार चल रहे गतिरोध के बीच आखिरकार दिल्ली को अपना नया मेयर और उपमेयर मिल गया. इससे करीब एक हफ्ते पहले दिल्ली हज कमिटी का गठन हो गया और बीजेपी की कौसर जहां इसकी अध्यक्ष चुनी गईं. इसके लिए बीजेपी के सांसद गौतम गंभीर, इस्लामिक स्कॉलर कमेटी से मोहम्मद शाद, कांग्रेस की पार्षद नाजिया रानी, और आप के दो विधायक अब्दुल रहमान और हाजी जूना की 06 सदस्यीय टीम गठित की गई थी. चुनाव के दौरान कांग्रेस की पार्षद अनुपस्थित रहीं और कौसर जहां को अध्यक्ष के पद के लिए मोहम्मद शाद और गौतम गंभीर का समर्थन मिला और वो अध्यक्ष चुन ली गईं. हालांकि आप के दोनों विधायकों ने इसका भी विरोध किया.
हजयात्रियों की यात्रा को सुखद व आरामदायक बनाने पर होगा ध्यान
एबीपी लाइव से खास बातचीत में कौसर जहां ने हज यात्रियों की सुविधाओं और उनके लिए भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि, पार्टी ने इस पाक काम की जिम्मेदारी उन्हें दी है, इसके लिए वो खुद को सौभाग्यशाली मानती हैं और उनसे जो भी बेहतर हो पाएगा, वो हज यात्रियों को उपलब्ध करवाएंगी, जिससे उनकी हज यात्रा और भी सुखद और आरामदायक बन सके.
रहने-खाने के साथ जरूरी सुविधाओं का रखा जाएगा खयाल
उन्होंने बताया कि दिल्ली हज कमेटी से 1500 हज यात्रियों का कोटा होता है, इसके अलावा 06-07 अन्य राज्यों से भी हज यात्री दिल्ली पहुंचते हैं, और उनके लिए भी दिल्ली के तुर्कमान गेट स्थित हज मंजिल के परिसर में रहने-खाने सहित अन्य मूलभूत सुविधाऐं मुहैय्या कराईं जाती हैं. उन्होंने कहा कि हज यात्रियो के लिए लगाए गए टेंट में उन्हें बेहतर बिस्तर उपलब्ध करवाया जाएगा, जिससे उन्हें आराम करने में दिक्कत का सामना न करना पड़े.
मिलेगी बेहतर चिकित्सा सेवा
हज यात्रियों की चिकित्सीय जांच के बारे में उन्होंने कहा कि पहले से बेहतर तरीके उनकी चिकित्सीय जांच की व्यवस्था की जा रही है. जिससे उन्हें आगे किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े. इसके अलावा हज यात्रियों के एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए एसी बस उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे उनके यात्रा की आरामदायक शुरुआत हो सके और आगे मक्का पहुंचने तक उन्हें किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसका भी विशेष खयाल रखा जाएगा.
बेहतर सुविधा के साथ, सस्ती हज यात्रा
हज कमेटी की अध्यक्ष का कहना है कि बीजेपी हमेशा से ही हज यात्रियों के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है, इसलिए इस बार ज्यादा सुविधा के साथ हज यात्रा को 50 हजार रुपये सस्ता कर दिया गया है. जिससे पैसों की कमी को लेकर कोई हज यात्रा से वंचित ना रह जाए.
बीजेपी चाहती है सबका साथ और सबका विकास
बीजेपी के तथाकथित मुस्लिम विरोधी होने के आरोप पर अध्यक्ष कौसर जहां ने कहा कि ये सरासर गलत है, क्योंकि उनकी पार्टी हमेशा ही सबका साथ और सबका विकास चाहती है, और इसमें कौन हिन्दू है और कौन मुस्लिम है ये नहीं देखा जाता है. बीजेपी हमेशा से ही मुस्लिमों का भी बेहतर चाहती रही है. मोदी सरकार ने भारतीय मुस्लिमों की बेहतरी के लिए कई काम किए हैं, जिनमें से सबसे बेहतरीन और उल्लेखनीय है तीन तलाक कानून को हटाना. इसके हटाने के बाद से मुस्लिम महिलाएं पहले से ज्यादा सशक्त और सुरक्षित महसूस कर पा रही हैं.
उनके समर्पण को देख कर पार्टी नेतृत्व ने भरोसा जताया
जब उनके अध्यक्षा चुने जाने और यहां तक पहुंचने के सफर के बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि उनकी पढ़ाई दिल्ली से ही हुई है, और वो पार्टी से जुड़ने से पहले समाजसेवी रहीं और फिर पार्टी से जुड़ीं और लगातार एक कार्यकर्ता के रूप में कार्यरत रहीं. जिसे देखते हुए पार्टी नेतृत्व ने उन पर भरोसा जताया और उन्हें इसकी जिम्मेदारी दी. उन्होंने कहा कि वो उनकी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के भरोसे पर खरा उतरते हुए हज यात्रियों की बेहतरी के लिए काम करती रहेंगी.
आप से अपील मिल कर करें काम
इसके लिए उन्होंने हज कमिटी के सदस्यों में आप के विधायकों से भी अपील की और कहा कि उन्हें एक नेक और शबाब का काम करने का मौका मिला है, इसलिए इसे लेकर सियासत न करें और मिल कर हज यात्रियों को बेहतर सेवा और सुविधा उपलब्ध करवाने की कोशिश करें.
ये भी पढ़ें: MCD News: 'AAP पार्षदों ने मेयर, डिप्टी मेयर चुनाव में की क्रॉस वोटिंग', BJP नेता का दावा- पार्टी में सहमति का अभाव