Delhi News: आम आदमी पार्टी से सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, 'पीएम, आम आदमी पार्टी के नेताओं के पीछे पड़े हैं. जेल का, लाठी का, डंडे का भय दिखाया जा रहा है. इस पूरी साजिश में उनकी पार्टी फंसी हुई है, उसने फिर एक कारनामा किया है. तब से एक नारा भी चल रहा है- संजय सिंह से 5 गज की दूरी बनाए रखना किसी भी वक्त ED का छापा पड़ सकता है.'


'ईडी बनवा रही अपना मजाक'


संजय सिंह ने आगे कहा, 'मैं बार-बार कह चुका हूं. एक रुपये का भी भ्रष्टाचार नहीं हुआ. जितनी चाहे जांच कर लो. मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं मिल पाएगा. बीजेपी मुझे बदनाम करने के लिए हर तरीका अपना रही है. लेकिन उन्हें कुछ मिलेगा नहीं. ED को इशारो पर चलाया जा रहा है. कुछ दिन पहले मेरे तीन साथियों के घर पर छापा मारा गया. जब उनके घर पर कुछ नहीं मिला तो फोन जब्त करके अपने साथ ले गए. बीजेपी के चक्कर में ईडी अपना मजाक बनवा रही है.'



'मरने की हद तक लड़ने के लिए तैयार'


आप नेता ने आगे कहा, 'मैं मरने की हद तक लड़ने के लिए तैयार हूं. आप लड़ रहे हैं सर्वेश, अजीत, विवेक से. आप मुझसे लड़ें. ईडी वालों को बोले की संजय सिंह को बुलाएं. मैंने अपने घर पर बोर्ड लगा दिया है जिसमें लिखा है- संजय सिंह से पांच गज की दूरी बनाकर रखें किसी भी वक्त ED का छापा पड़ सकता है. आज्ञा से नरेन्द्र मोदी जी. सर्वेश मिश्रा के यहा छापेमारी की उनके पिता बीमार हैं, वहां से मोबाइल लेकर आ रहे हैं. अजीत त्यागी के यहां भी छापेमारी की उनकी मां बीमार है. उनके यहां भी छापेमारी की गई. लेकिन मिला कुछ नहीं.


ये भी पढ़ें:- भगवंत मान के बाद CM केजरीवाल ने भी किया नीति आयोग की बैठक से बॉयकॉट, PM को लेकर कही ये बात