Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए केजरीवाल सरकार 5 काम करने जा रही है ताकि लोगों को राहत मिल सके. दरअसल दीवाली के बाद से ही, पहले पटाखे और फिर पराली जलने की वजह से दिल्ली में प्रदूषण के लेवल बढ़ गया है और गंभीर स्थिति में है. बुधवार को भी यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 372 रिकॉर्ड किया गया, जो बेहद खराब है. इस वजह से लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है.


इसी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने पांच बड़े कदम उठाने का फैसला किया है. इसे पर्यावरण मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में हुई सभी विभागों की संयुक्त बैठक में तय किया गया है.


1. एंटी ओपन बर्निंग कैंपेन


दिल्ली के अंदर कूड़े जलाने से रोकने के लिए 11 नवंबर से 11 दिसंबर तक एंटी ओपन बर्निंग कैंपेन शुरू किया जा रहा है. दिल्ली के अंदर अगर कहीं पर भी खुले में कूड़ा जल रहा हो, तो उसे रोकने के लिए यह विभाग संयुक्त रूप से काम करेंगे. इन 10 विभागों में 550 टीमें गठित की गई हैं. इसमें 304 टीमें दिन में और 246 टीमें रात में पेट्रोलिंग करेंगी. सभी नागरिकों से अपील की जा रही है कि अगर खुले में कोई कूड़ा जलता हुआ दिखाई दे, तो उसकी दिल्ली ग्रीन ऐप पर शिकायत करें.


2. ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान


दिल्ली में GRAP के अनुसार, डीजल जनरेटर सेट का इस्तेमाल रोकने, पार्किंग फीस बढ़ाने, मेट्रो और बस की फ्रीक्वेंसी बढ़ाने के अलावा RWA को हीटर बांटने के निर्देश भी विभागों को दिए गए हैं.


3. एंटी डस्ट कैंपेन


एंटी डस्ट कैम्पेन का दूसरा फ़ेज 12 नवंबर से 12 दिसंबर तक चलाया जाएगा. सभी विभाग एंटी डस्ट सेल बनाएंगे.  DPCC सभी विभागों को कॉर्डिनेट करेगा. अब तक एंटी डस्ट कैम्पेन के तहत 450 साइट पर उलंघन पाए जाने पर 1 करोड़ 23 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जा चुका है.


4. इमरजेंसी मुहिम


इमरजेंसी मुहिम के तहत पानी का छिड़काव शुरू किया गया है. सभी एजेंसियों द्वारा 400 से ज्यादा पानी के टैंकर सड़क पर उतारे जाएंगे ताकि पानी के छिड़काव से धूल प्रदूषण से निपटा जा सके.


5. बायो डि-कंपोजर के छिड़काव


दिल्ली में पराली न जले, इसलिए अब तक 2300 एकड़ खेत में बायो डिकम्पोजर का छिड़काव किया जा चुका है. 30 नवंबर तक 4000 एकड़ खेत मे बायो डिकम्पोजर का छिड़काव कर लिया जाएगा. विभाग को छिड़काव में तेज़ी लाने के निर्देश दिए गए हैं.


यह भी पढ़ें:-


Operation WhatsApp: Aryan Khan ड्रग्स केस में abp न्यूज़ का बड़ा खुलासा, NCB की छापेमारी से पहले ही केपी गोसावी ने रची थी ये साजिश


Rafale Deal: राफेल डील पर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने, जानें- कैसे UPA और NDA की सरकार में अलग है यह सौदा