Delhi: केजरीवाल सरकार ने हेल्थकेयर साइंस में एक वर्ल्ड-क्लास सेंटर ऑफ एक्सीलेंस विकसित करने की दिशा में स्टेट ऑफ आर्ट फैसिलिटी से लैस सेंटर फॉर हेल्थकेयर एलाइड मेडिकल एंड पैरामेडिकल साइंसेज की शुरुआत की है. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपोलो मेडस्किल्स लिमिटेड की पार्टनरशिप के साथ शुरू किए गए इस सेंटर का दिल्ली स्किल एंड एंत्रप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी के ओखला-II कैंपस में उद्घाटन किया. साथ ही कैंपस में 115 फीट ऊंचे तिरंगे का ध्वजारोहण भी किया.
स्किल एजुकेशन में छात्रों के लिए सुनहरे मौके
डीएसईयू का यह सेंटर विद्यार्थियों को हेल्थकेयर और पैरामेडिकल स्किल डोमेन सहित कई क्षेत्रों में इंडस्ट्री की मांग के अनुसार वर्ल्ड क्लास एजुकेशन देने का काम करेगा. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली के हर बच्चे को वर्ल्ड-क्लास हाई एजुकेशन देने के लिए प्रतिबद्ध है. दिल्ली में हर साल 2.5 लाख बच्चे 12वीं पास करके निकलते हैं, लेकिन सीटों की कमी के कारण उनमें से मात्र 1 लाख बच्चे ही किसी यूनिवर्सिटी में दाखिला ले पाते हैं. डीएसईयू इसके विकल्प के रूप में उभरा है, जहां हर साल हजारों युवाओं को स्किल कोर्सेज में दाखिला मिल रहा है.
सिसोदिया ने कहा कि डीएसईयू भारत का सबसे तेजी से बढ़ने वाला विश्वविद्यालय है और भारत में स्किल एजुकेशन को दोबारा परिभाषित करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि भारत में स्किल एजुकेशन को हमेशा करियर के अंतिम अवसर के रूप में देखा गया है, लेकिन डीएसईयू इस मानसिकता को बहुत जिम्मेदारी से बदल रहा है और स्किल एजुकेशन को ‘मैटर ऑफ़ प्राइड’ बना दिया है.
DSEU में दो नए कोर्स शुरू किए गए
सिसोदिया ने कहा कि आज डीएसईयू में दो नए और अनूठे कोर्स बीएससी डायलिसिस टेक्नोलॉजी व बीएससी इमरजेंसी मेडिकल टेक्नोलॉजी शुरू किए जा रहे हैं, जिसमें हर साल 120 स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया जाएगा. यहां स्टूडेंट्स तीन साल के लिए बीएससी में एडमिशन ले सकते हैं. साथ ही इस प्रोग्राम के तहत स्टूडेंट्स को मौका दिया जाएगा कि वे 1 साल का सर्टिफिकेट या 2 साल का डिप्लोमा भी कर सकते है.
उन्होंने कहा कि यहां से स्टूडेंट्स के लिए हेल्थकेयर सेक्टर में रोजगार के कई अवसर उपलब्ध होंगे, डीएसईयू में इन कोर्सेज को इंडस्ट्री की मांग व स्टूडेंट्स की रूचि के अनुसार डिजाइन किया गया है ताकि कोरोना के बाद प्रोफेशनल हेल्थकेयर वर्कर्स की जो मांग बढ़ी है उसे पूरी किया जा सके.
यह भी पढ़ें:
Delhi News: दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, काला-जठेड़ी-लॉरेंस गिरोह के पांच शूटर किए गिरफ्तार