Delhi News: केजरीवाल सरकार का बिज़नेस ब्लास्टर्स प्रोग्राम के जरिए सरकारी स्कूलों में कक्षा 11वीं-12वीं में पढ़ने वाले बडिंग एंत्रप्रेन्योर्स ने अपने बिज़नेस आइडियाज और स्टार्ट-अप्स के दम पर न केवल निवेशकों को आकर्षित किया बल्कि करोड़ों के इनवेस्टमेंट ऑफर भी प्राप्त किए. जिसके बाद बिज़नेस ब्लास्टर्स के पहले साल में टॉप 126 टीमों को अपने आइडियाज को आगे लेकर जाने में सपोर्ट व गाइडेंस देने के लिए केजरीवाल सरकार दिल्ली स्किल्स एंड एंत्रप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी में बिजनेस ब्लास्टर्स इनक्यूबेशन सेल स्थापित करने जा रही है.


 बड़ी कंपनियों में तब्दील करने के लिए प्रोफेशनल गाइडेंस की जरूरत है


बिजनेस ब्लास्टर्स के लिए डीएसईयू का यह इनक्यूबेशन सेंटर स्टूडेंट्स को मेंटरिंग, बिजनेस से जुड़े विषयों पर ट्रेनिंग, वर्किंग स्पेस, बिजनेस का रजिस्ट्रेशन और कंप्लायंस सर्विसेज मुहैया कराएगा. इन्क्यूबेशन सेंटर की तैयारियों की समीक्षा बैठक में उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि बिज़नेस ब्लास्टर्स में स्टूडेंट्स ने अपनी क्षमताओं के दम पर एक लंबा सफर तय किया है, और अब उन्हें आगे बढ़ने और अपने स्टार्टअप को बड़ी कंपनियों में तब्दील करने के लिए प्रोफेशनल गाइडेंस की जरूरत है, इस दिशा में ये इन्क्यूबेशन सेंटर हर संभव तरीके से उनको सपोर्ट करेगा और एंत्रप्रेन्योरशिप के उनके सफर में हर कदम पर उनका मार्गदर्शन करेगा.


दिल्ली विधानसभा के एजुकेशन स्टैण्डटिंग कमिटी की चेयरपर्सन अतिशी ने कहा कि डीएसईयू में शुरू होने जा रहा, बिज़नेस ब्लास्टर्स इन्क्यूबेशन सेंटर हमारे स्कूलों में पढ़ रहे भविष्य के एंत्रप्रेन्योर्स के लिए एक बुनियाद का काम करेगा, जहाँ से वो अपने नए आइडियाज और इनोवेशन को सही दिशा दे पाएंगे, और वो दिन दूर नहीं जब हमारे इन बच्चों के आइडियाज से दुनिया के टॉप कंपनियों की शुरुआत होगी.


BBI सेंटर में स्टूडेंट्स को मिलेंगी ये सुविधाएं
 
-> मेंटरशिप 
->ट्रेनिंग 
-> लीगल सपोर्ट  
-> एंत्रप्रेन्योरशिप लैब्स तक पहुँच  
-> इनवेस्टमेंट/पिचिंग आईडिया 
-> नेटवर्क कनेक्ट  
-> आईटी सपोर्ट 
-> को-वोर्किंग स्पेस  
->  ब्रांडिंग/मार्केटिंग 


उल्लेखनीय है कि अन्य स्टार्ट अप इन्क्यूबेटरों की तुलना में, इनक्यूबेटियों की उम्र को देखते हुए यह एक अनूठा स्थान होगा, क्योंकि कुछ इनक्यूबेटी अपने स्टार्ट अप पर काम करते समय अभी भी स्कूल में होंगे. दिल्ली स्किल्स एंड एंत्रप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी के बिजनेस ब्लास्टर्स इनक्यूबेशन सेल में उन्हें मेंटरिंग, रेगुलर पिचिंग/इन्वेस्टर्स के साथ इनवेस्टमेंट मीटिंग, बिज़नेस से संबंधित टॉपिक्स पर ट्रेनिंग के साथ-साथ वर्कस्पेस, रजिस्ट्रेशन, कंप्लायंस सर्विसेज आदि जैसी सुविधाएं मिलेंगी, अपने आइडियाज को अगले स्तर तक ले जाने और कंपनी बनाने में रुचि रखने वाले स्टूडेंट्स इस सेल में शामिल होंगे.


यह भी पढ़े


Delhi: सर्वोदय विद्यालयों में एंट्री लेवल क्लासेस के लिए इस तारीख से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, जानिए एडमिशन से जुड़ी सभी अहम जानकारियां


KVS Admission 2022: केंद्रीय विद्यालयों में शुरू हुए एडमिशन, क्लास टू और ऊपरी कक्षाओं के लिए इस तारीख के पहले करें अप्लाई