E Health Card: दिल्लीवासियों को सितंबर से E-Health Card की सुविधा देगी केजरीवाल सरकार, जानें कैसे होगा आपको इससे फायदा
दिल्ली में केजरीवाल सरकार बहुत जल्द लोगों को ई-हेल्थ कार्ड जारी करने जा रही है. इस हेल्थ कार्ड से मरीज की मेडिकल हिस्ट्री की जानकारी मिल सकेगी.
E-Health Card in Delhi: दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) बहुत जल्द लोगों को ई-हेल्थ कार्ड (E-Health Card) की सौगात देने वाले हैं. दरअसल, कोरोना के कारण देरी से चल रही ई-हेल्थ कार्ड का वितरण का इंतजार अब खत्म होने वाला है. अगर कोरोना के मामले नियंत्रण में रहे तो केजरीवाल सरकार सितंबर महने से इसका वितरण करना शुरू कर देगी. दिल्ली में पहले चरण में अस्थाई ई-हेल्थ कार्ड जारी किए जाएंगे. सरकार के ओर से सर्वे के बाद दिल्ली वासियों को स्थाई क्यूआर कोड आधारित पीवीसी हेल्थ कार्ड बनाकर उनके घर पर एक किट पहुंचाएगी.
160 करोड़ का बजट निर्धारित
दिल्ली में ई-हेल्थ कार्ड बनाने के लिए और उसके वितरण के लिए केजरीवाल सरकार ने कंपनी के चयन की प्रक्रिया में अंतिम चरण में है. दिल्ली सरकार ने इस योजना के लिए 160 करोड़ रुपये का बजट का प्रावधान का है. दिल्ली सरकार द्वारा दिया जाने वाला यह हेल्थ कार्ड फ्री होगा. इस हेल्थ कार्ड में मरीज की पूरी मेडिकल हिस्ट्री होगी. इसके मदद से HIMS से जुड़े सभी अस्पताल में इलाज करा सकेगा.
कैसे बनेगा ई-हेल्थ कार्ड
दिल्ली सरकार द्वारा बनाए जाने वाला यह हेल्थ कार्ड के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी. सरकार द्वारा दिल्ली में सर्वे कराएगी जिससे सभी का हेल्थ कार्ड बनाया जा सके. लोगों के हेल्थ कार्ड निर्धारित स्थानों और हॉस्पिटल में बनाए जा सकेंगे. इस कार्ड में मरीज की पूरी मेडिकल हिस्ट्री होगी.
क्या होगा फायदा
बीमारियों से संबंधित जानकारी एक क्लिक पर उपलब्ध होगी.
दिल्लीवासी किसभी भी अस्पताल में HIMS के जरिए पिछेल इलाज की जानकारी मिल जाएगी.
ई-हेल्थ कार्ड में योजनाओं के हिसाब से उसकी पात्रता को ध्यान में रखकर इलाज मिलेगा.
ई-हेल्थ कार्ड के लिए मतदाता पहचान पत्र होगा अनिवार्य
यह भी पढ़ें:
Rahul Gandhi की पेशी से पहले ED ऑफिस के आस-पास धारा 144 लागू, दिल्ली पुलिस ने की ये अपील