नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना से ठीक होकर वापस काम पर लौट आए हैं. केजरीवाल ने आज ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. इसके साथ ही आज केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने दिल्ली में कोरोना बढ़ते कोरोना केस को लेकर स्थिति की जानकारी दी. केजरीवाल ने कहा कि स्थिति गंभीर है लेकिन घबराना नहीं है.
केजरीवाल ने दिल्ली में लॉकडाउन को लेकर कहा, ''कई लोग पूछ रहे हैं कि लॉकडाउन लगेगा? मैं कहना चाहता हूं कि अगर आप लोग मास्त पहनेंगे तो लॉकडाउन नहीं लगेगा. जब भी घर से निकलेंगे मास्क जरूर लगा कर निकलें. जरूरी ना हो तो घर से ना निकलें. हम लॉकडाउन नहीं लगाना चाहते, हमारी ऐसी कोई मंशा नहीं है. कोशिश है कि कम से कम प्रतिबंध लगाएं''
केजरीवाल ने कहा, ''पूरे देश के साथ साथ दिल्ली में भी कोरोना बहुत तेजी से बढ़ रहा है. दिल्ली में रफ्तार बहुत ज्यादा तेज है. कल 20 हजार से ज्यादा केस आए थे आज करीब 22 हजार केस आएंगे. रोजाना बहुत तेजी से केस बढ़ रहे हैं. यह चिंता का विषय जरूर है लेकिन मैंने पहले भी कहा है कि आपको घबराना है. मैं यह बात सारा डेटा देखकर बोल रहा हूं.''
मुख्यमंत्री ने कहा, ''पिछली लहर के दौरान सात मई को 20,000 केस आए थे और 341 मौत हुई थीं. लेकिन आठ जवनरी को 2022 को 20 हजार केस आए और सिर्फ सात मौत हुई हैं. पिछली लहर के दौरान इसी टाइम में 20 हजार बेड पर अस्पतालों में मरीज थे. आठ जनवरी 2022 यानी कल सिर्फ 1500 बेड पर ही मरीज हैं.''
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि पिछली बार की ख़तरनाक कोरोना लहर से हमने पार पा लिया और अब इस बार भी इससे ज़रूर पार पा लेंगे, केजरीवाल ने कहा कि जिन्होंने वैक्सीन अब तक नही लगायी है वो ज़रूर वैक्सीन लगा लें और जिनको इस दौरान कोरोना हुआ है उन्हे बिल्कुल भी घबराने की ज़रूरत नहीं है. ये बहुत माइल्ड होगा, जान का ख़तरा नहीं होगा और अस्पताल जाने की भी ज़रूरत नहीं पड़ेगी.