Admissions 2022: कोरोना में माता-पिता को खोने वाले छात्रों की शिक्षा अब नहीं रुकेगी, यहां मिलेगा बिना फीस एडमिशन
KVS Admissions 2022: केन्द्रीय विद्यालय संगठन उन छात्रों को मुफ्त शिक्षा देगा जिन्होंने कोविड में अपने माता-पिता दोनों को खो दिया है. जानें क्या है पूरी योजना.
KVS Admissions 2022: केन्द्रीय विद्यालय संगठन (Kendriya Vidyalaya Sangthan) पीएम केयर स्कीम (PM Cares Scheme) के तहत उन छात्रों को मुफ्त शिक्षा देगा जिन्होंने कोविड में अपने माता-पिता दोनों को खो दिया है. ये छात्र केन्द्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya) की कीसी भी ब्रांच में क्लास एक से लेकर बारह तक में एडमिशन ले सकते हैं. ये सुविधा बच्चों के लिए उपलब्ध पीएम केयर स्कीम के तहत मिलेगी. केवीएस (KVS) ने इसके लिए एडमिशन प्रॉसेस 28 फरवरी 2022 से शुरू कर दिया है. बच्चों को उनकी उम्र के हिसाब से एडमिशन दिया जाएगा. उन्हें ट्यूशन फीस नहीं देनी होगी और वे फ्री में पढ़ाई कर सकते हैं.
कितने छात्रों को मिलेगी सुविधा –
ऐसे छात्रों का प्रवेश वीवीएन - विद्यालय विकास निधि श्रेणी के तहत मिलेगा. इसके साथ ही जो केंद्रीय विद्यालय जिस जिले में हैं, उसके जिला मजिस्ट्रेट की सिफारिश के आधार पर छात्रों का चयन किया जाएगा. डीएम द्वारा अधिकतम 10 छात्रों का चयन किया जा सकता है. इसमें भी एक कक्षा में दो छात्र एडमिशन के लिए सिफारिश पा सकते हैं.
बाहर के स्कूलों पर भी लागू होगा ये फैसला –
सरकार के इस फैसले के बाद केंद्रीय विद्यालयों की एडमिशन गाइडलाइंस में परिवर्तन आया है. ये नया नियम सभी 1200 केंद्रीय विद्यालयों पर लागू होता है. इसके साथ ही इंटरनेशनल ब्रांचेस जैसे तेहरान, मॉस्को और काठमांडू को भी ये नियम मानना होगा.
अब तक भेजी गई इतने छात्रों की सूची –
अब तक, शिक्षा मंत्रालय ने उन 4000 से अधिक छात्रों की सूची भेजी है, जिन्हें केंद्रीय विद्यालय में पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के लाभार्थियों के रूप में प्रवेश दिया जाना है. ये सूची क्षेत्रीय अधिकारियों और केवी स्कूल के प्राचार्यों को पहले ही दी जा चुकी है.
यह भी पढ़ें: