KVS Admission 2022: केंद्रीय विद्यालयों में शुरू हुए एडमिशन, क्लास टू और ऊपरी कक्षाओं के लिए इस तारीख के पहले करें अप्लाई
KVS Admission 2022: केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. क्लास टू और ऊपरी कक्षाओं के लिए इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई.
KVS Admission 2022 Registration Begins: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS Admission 2022) ने क्लास टू से लेकर आगे की कक्षाओं के लिए एडमिशन प्रॉसेस (KVS Class 2 Admission 2022) शुरू कर दिया है. वे अभिभावक जो अपने बच्चों को केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya Admission 2022) में एडमिशन दिलाना चाहते हों, केवीएस (KVS) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है - kvsonlineadmission.kvs.gov.in ये भी जान लें कि केवीएस के इन क्लासेस में एडमिशन प्रक्रिया 08 अप्रैल से शुरू हुई है और लगभग एक हफ्ते उपलब्ध रहकर 16 अप्रैल को बंद हो जाएगी. यानी 16 अप्रैल 2022 अप्लाई करने की लास्ट डेट है.
केवल इस कक्षा में नहीं होंगे एडमिशन –
केवीएस की क्लास टू से लेकर सभी ऊपरी कक्षाओं में एडमिशन (KVS Admission 2022) के लिए आवेदन किया जा सकता है 11वीं कक्षा को छोड़कर. ये भी याद रखें कि केवीएस में एडमिशन उसी सूरत में मिलता है जब वहां सीटें खाली होती हैं.
कैसे करें अप्लाई –
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर.
- यहां होमपेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक दिया होगा, उस पर क्लिक करें.
- अब जरूरी क्रेडेंशियल्स डालकर खुद को रजिस्टर करें.
- अब एप्लीकेशन फॉर्म भरें, सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और सबमिट का बटन दबा दें.
- चाहें तो भविष्य के लिए फॉर्म डाउनलोड करके रख लें.
इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत –
- एक वैलिड मोबाइल नंबर और इंडियन सिम कार्ड.
- एक वैलिड ईमेल एड्रेस.
- बच्चे की डिजिटल फोटोग्राफ या स्कैन्ड फोटोग्राफ जिसका एडमिशन होना है. साइज 256 केबी से ज्यादा न हो.
- बच्चे के बर्थ सर्टिफिकेट की स्कैन्ड कॉपी. इसका साइज भी 256 केबी से ज्यादा नहीं होना चाहिए.
- अगर ईडब्ल्यूएस कोटे से अप्लाई कर रहे हैं तो गवर्नमेंट सर्टिफिकेट जरूरी है.
यह भी पढ़ें: