Kerala Blast: केरल धमाके के बाद दिल्ली में भी हाई अलर्ट, चर्च, मेट्रो स्टेशनों समेत कई जगहों पर बढ़ाई गई सुरक्षा
Kerala Blast News: केरल के एक कन्वेंशन सेंटर में रविवार को हुए धमाके के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी के गिरजाघरों के आसपास और मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
![Kerala Blast: केरल धमाके के बाद दिल्ली में भी हाई अलर्ट, चर्च, मेट्रो स्टेशनों समेत कई जगहों पर बढ़ाई गई सुरक्षा Kerala Blast After Kerala blast high alert in Delhi security increased at many places including churches, metro stations ann Kerala Blast: केरल धमाके के बाद दिल्ली में भी हाई अलर्ट, चर्च, मेट्रो स्टेशनों समेत कई जगहों पर बढ़ाई गई सुरक्षा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/29/6b14ef500d5b233845890f5aea9a5b3f1698545570334645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: केरल के एक कन्वेंशन सेंटर में रविवार को हुए धमाके के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी के गिरजाघरों के आसपास और मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुख्य बाजारों, गिरजाघरों, मेट्रो स्टेशनों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशनों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
दिल्ली के पुलिस हाई अलर्ट पर
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश और हरियाणा की सीमा से सटे इलाकों पर पुलिस दलों को नाकाबंदी करने के लिए सूचित किया गया है. सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों, मोटरसाइकिल चालकों और पीसीआर को सतर्क रहने के साथ ही प्राप्त होने वाली किसी भी जानकारी को नजरअंदाज नहीं करने के लिए कहा गया है.'
बाजार, मेट्रो स्टेशन पर पहरा
अधिकारी ने कहा कि, हम भीड़ भाड़ वाले बाजारों में पहले से ही बारीकी से नजर रखे हुए हैं. त्योहारी सीजन को देखते हुए पहले से ही अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. केरल के कलामासेरी में एक कन्वेंशन सेंटर में रविवार सुबह हुए धमाके में एक महिला की मौत हो गई और 36 लोग घायल हो गए. सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस का विशेष प्रकोष्ठ केंद्रीय एजेंसियों के लगातार संपर्क में है.
आईईडी से हुआ ब्लास्ट
बता दें, केरल के कोच्चि कन्वेंशन सेंटर में यहोवा साक्षियों की प्रार्थना सभा में रविवार (29 अक्टूबर) सिलसिलेवार ब्लास्ट हुए हैं. इनकी शुरुआती जांच में घटना स्थल से बैटरी, वायर और ब्लास्ट के लिए इस्तेमाल किए गए अन्य इंस्ट्रूमेंट बरामद किए जा चुके है. दावा किया जा रहा है कि इन सिलसिलेवार धमाकों में आईईडी की तर्ज पर बमों को टिफिन में रखकर ब्लास्ट किया गया है.
गौरतलब है कि केरल मामले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केरल के सीएम पिनारई विजयन से बात की. बातचीत में उन्होंने घटनास्थल की स्थिति का जायजा लिया. इसके अलावा अमित शाह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हाई-लेवल मीटिंग भी की है. ब्लास्ट के दौरान लगभग 2500 लोग वहां मौजूद थे. ब्लास्ट में 1 महिला के मौत हुई है जबकि 35 लोग घायल हैं.
ये भी पढ़ें: Delhi News: ड्यूटी के दौरान अपने साथ होने वाली हिंसा के खिलाफ सड़क पर उतरे डॉक्टर्स, दी ये चेतावनी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)