Kerala Bomb Blast ने दिल्ली वालों को याद दिलाया 18 साल पहले आतंकी घटना का खौफनाक मंजर, जिसे सुनकर...
Delhi Bomb Blast 2005: केरल में कल हुए बम धमाके ने फिर आतंकवाद को लेकर एक खौफ पैदा कर दिया. 18 साल पहले दिल्ली के सरोजिनी नगर मार्केट सहित कई इलाकों में बम ब्लास्ट में अपनों को खोया था.
Delhi News: केरल में एक पहले हुए बम के धमाकों ने एक बार फिर से देश को दहला कर रख दिया. 18 साल पहले 2005 में 29 अक्टूबर के दिन ही दिल्ली के व्यस्त सरोजनी नगर मार्केट समेत कई इलाकों में हुए ब्लास्ट की यादें लोगों के जहन में ताजी हो गईं. इस ब्लास्ट में दर्जनों लोगों की मौत हुई थी. जबकि सैकड़ों लोग घायल हुए थे. इस धमाके ने कईयों की जिंदगियां छीन ली तो कईयों को बेसहारा कर दिया. कहीं न कहीं उस ब्लास्ट का जख्म लोगों के दिलों में नासूर बन कर आज भी जिंदा है. यही वजह है कि हर साल उस खौफनाक घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए सरोजनी नगर मार्केट में उस घटना की वर्षी मनाई जाती है.
इस साल भी आज के दिन सरोजिनी नगर ब्लास्ट में मारे गए लोगों के श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई. जिसमें धमाके में मारे गए लोगों के परिजन यहां आए हुए थे और सभी ने 2 मिनट के मौन के साथ मोमबत्ती जला और फूल अर्पित कर मृतकों को श्रद्धांजलि दिया. 18 साल पहले हुए उस धमाके के समय जो बच्चे थे आज बड़े हो गए और जो युवा थे, वे आज बुजुर्ग हो चले हैं, लेकिन जिसने भी उस आतंकी धमाकों की गूंज सुनी थी और उस खौफनाक मंजर को देखा था, वो आज भी उनके जेहन में ताजा है.
कई लोग ऐसे जिन्हें अब तक नहीं मिला मुआब्जा
इस श्रद्धांजलि सभा में शामिल हर शख्स ने अपनों को खोया था. वहीं कुछ ऐसे भी बदनसीब हैं, जिन्होंने अपने पूरे परिवार को ही खो दिया. उस आतंकी हमले के पीड़ितों के लिए सरोजिनी नगर मार्केट के प्रेसिडेंट अशोक रंधावा एक संस्था चलाते हैं. वे ही हर साल इस श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करते हैं. साथ ही मुआब्जे के उनके हक के लिए वर्षों से सरकार और कोर्ट में लड़ाई लड़ते आ रहे हैं. कुछ लोगों को राहत राशि और सरकारी राहत मिल गई, लेकिन आज भी कई लोग ऐसे हैं, जो सरकारी सहायता और मुआब्जे की बाट ही जोह रहे हैं.
केरल में हुए आतंकी हमले की निंदा
केरल में 29 अक्टूबर के धमाके ने एक बार फिर देश में आतंकवाद को लेकर एक खौफ पैदा कर दिया. यहां एक तरफ उस परिवार के लोग हैं, जिन्होंने 18 साल पहले अपनों को खोया था, तो वहीं दूसरी तरफ केरल में आतंकी हमले से लोग अस्पतालों में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं. इस मौके पर सरोजनी नगर मिनी मार्केट के प्रेसिडेंट अशोक रंधावा ने केरल में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि देश में कहीं भी आतंकी हमले होंगे और वहां के जो भी पीड़ित होंगे, उनके मदद के लिए वह जरूर आगे आएंगे. उन्होंने कहा कि वे केरल जाएंगे और वहां आतंकी हमले के पीड़ित लोगों से मिलकर उनकी मदद के लिए जो भी संभव हो पायेगा वे करेंगे. अगर जरूरत पड़ी तो वे उनकी मदद के लिए कोर्ट से भी गुहार लगाएंगे.