Delhi News: रविवार सुबह से दिल्ली के केशोपुर बोरवेल का मामला सुर्खियों में रहा. यह मामला प्रकाश में आते ही इस घटना को लेकर बीजेपी ने सवाल उठाए थे. दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी, आखिर बोरवेल नीचे कोई शख्स अकेले कैसे गिर गया? सूत्रों के मुताबिक बोरबेल रूम की दीवार टूटी होने की वजह से पुलिस ने किसी साजिश से इनकार नहीं किया है, न ही अभी आधिकारिक रूप से इसे साजिश बताया है. फिलहाल, इस मामले में पुलिस की जांच जारी है. 


दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक जिस रूम में बोरवेल था, उसकी दीवार टूटी हुई थी, कोई भी अंदर जा सकता था. पुलिस को कोई सीसीटीवी नहीं मिली है. रूम के अंदर कोई कैमरा नही मिला है. कोई फोर्सफुल एंट्री भी नहीं है.


पीड़ित व्यक्ति से अभी तक नहीं मिले कोई संकेत


रविवार सुबह से लेकर अभी तक के रेस्क्यू ऑपरेशन में बोरवेल में गिरे व्यक्ति की ओर से किसी तरह के कोई सिग्नल नहीं मिले हैं. लाइफ डिटेक्टर मशीन से भी अभी तक कोई सिग्नल नहीं मिला है. व्यक्ति की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. 


हर एंगल से जांच में जुटी पुलिस


ऐसे में केशोपुर बोरवेल घटना एक हादसा है या साजिश, ये भी जांच के बाद सामने आएगा. जिस तरह की बोरवेल की डाइमेंशन है, उसमें अपने आप किसी के गिरने की उम्मीद नहीं की जा सकती. तो किसी साजिश से इनकार नहीं किया जा सकता. दिल्ली पुलिस की ओर से हर एंगल पर जांच जारी है.


किसने तोड़ा ताला?


दूसरी तरफ केशोपुर बोरवेल घटनास्थल का दौरा करने के बाद मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड के बोरवेल वाल कमरा बंद था. किसी ने ताला तोड़कर इस घटना को अंजाम दिया. उन्होंने सवाल उठाया कि ताला किसने तोड़ा? यह पुलिस जांच के बाद ही सामने आ पाएगा. आतिशी के इस बयान के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली जल बोर्ड को इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं.