G20 Summit 2023: G20 समिट के दौरान माहौल खराब करने की साजिश, आतंकी पन्नू ने कहा- 'गुरुग्राम में लहराया खालिस्तानी झंडा'
Delhi: अलगाववादी गुरपतवंत पन्नू ने वीडियो वायरल कर कहा कि, दिल्ली में खालिस्तानी झंडा फहराने और मेट्रो स्टेशनों पर नारे लिखने के बाद अब खालिस्तान समर्थकों ने हरियाणा के गुरुग्राम में झंडा फहराया है.
![G20 Summit 2023: G20 समिट के दौरान माहौल खराब करने की साजिश, आतंकी पन्नू ने कहा- 'गुरुग्राम में लहराया खालिस्तानी झंडा' Khalistan supporter Gurpatwant Pannu claims Khalistani flag was waved in Gurugram during G20 Summit 2023 G20 Summit 2023: G20 समिट के दौरान माहौल खराब करने की साजिश, आतंकी पन्नू ने कहा- 'गुरुग्राम में लहराया खालिस्तानी झंडा'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/10/5f98d8d6f4b9da48431b6e20608d510f1694346813059489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
G-20 Summit 2023: सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के बैनर तले खालिस्तान की मांग कर रहे गुरपतवंत पन्नू ने एक बार फिर जी-20 सम्मेलन का माहौल खराब करने की कोशिश की है. दिल्ली में कड़ी सुरक्षा के चलते पन्नू ने अब गुरुग्राम के हुडा सिटी मेट्रो स्टेशन फ्लाईओवर पर खालिस्तानी झंडा फहराने का दावा किया है. पन्नू ने अपना नया वीडियो वायरल कर प्रधानमंत्री मोदी को धमकी भी दी है.
एबीपी साझा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पन्नू ने वीडियो वायरल कर दिल्ली में हो रहे जी-20 सम्मेलन पर निशाना साधा है. पन्नू ने कहा है कि जी-20 शिखर सम्मेलन 9 से 11 सितंबर तक दिल्ली में हो रहा है. दिल्ली में खालिस्तानी झंडा फहराने और मेट्रो स्टेशनों पर नारे लिखने के बाद अब खालिस्तान समर्थकों ने हरियाणा के गुरुग्राम में झंडा फहराया है. पन्नू ने वीडियो में कहा कि गुरुग्राम में हुडा सिटी मेट्रो स्टेशन सेक्टर 29 के फ्लाईओवर पर खालिस्तान समर्थकों द्वारा झंडा फहराया गया है.
समिट से पहले लिखवाए खालिस्तानी नारे
मेट्रो स्टेशन के पास लगे खालिस्तानी झंडे पर लिखा है कि पंजाब भारत का हिस्सा नहीं है. वीडियो में भारत को खुली चुनौती देते हुए हरियाणा और दिल्ली खालिस्तान बनेगा के नारे लगाए गए हैं. इस वीडियो में पन्नू ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर को खुली चुनौती भी दी है. इससे पहले पन्नू ने जी-20 सम्मेलन पर निशाना साधते हुए दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों पर खालिस्तानी नारे लिखे थे. इसके बाद दिल्ली पुलिस हरकत में आई और पन्नू द्वारा पैसे का लालच देकर नारे लिखने के आरोप में पंजाब से दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया.
इससे पहले दी थी ये धमकी
इससे पहले भी पन्नू के एक इशारे पर 26 अगस्त को दिल्ली के मेट्रो स्टेशन पर खालिस्तानी समर्थक नारे लिखे गए थे. गुरपतवंत सिंह पन्नू ने इससे पहले मार्च महीने में एक वीडियो मैसेज जारी किया था जिसमें उसने पंजाब में होने वाले शिखर सम्मेलन को लेकर धमकी दी थी. उसने पंजाब के लोगों से 15 और 16 मार्च को रेल रोकने का आह्वान किया था और खालिस्तानी समर्थकों से मांग की थी कि वो नारे लगाए कि पंजाब भारत का हिस्सा नहीं है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)