Delhi Politics: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने एक बार फिर बाबा राम रहीम (Ram Rahim) को पैरोल पर छोड़ने को लेकर हरियाणा की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने ताजा ट्वीट में कहा है कि एक बार​ फिर से खूनी पाखंडी राम रहीम का तमाशा शुरू हो गया है. सीएम मनोहर लाल खट्टर के ओएसडी ओर राज्यसभा सांसद का फर्जी बाबा के दरबार में हाजरी लगाना शुभ संकेत नहीं हैं. उन्होंने सवालिया लहजे में सीएम खट्टर (Manohar lal Khattar) से पूछा है कि बाबा राम रहीम के प्रति नरमी को लेकर आप अपना स्टैंड स्पष्ट करें. 


दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने अपने ​ट्वीट में लिखा है कि एक बार फिर से रेपिस्ट और खूनी पाखंडी राम रहीम का तमाशा शुरू हो गया है. हरियाणा CM @mlkhattar जी के OSD & राज्यसभा सांसद ने फर्जी बाबा के दरबार में हाजरी लगाई है. यह अच्छी बात नहीं है. खट्टर साहब सिर्फ बोलने से काम नहीं चलेगा कि आपका इसमें कोई लेना देना नहीं है. इस मसले पर आप खुलकर अपना स्टैंड बताएं कि आप रेपिस्ट के साथ हो या महिलाओं के साथ.


अदालत ने छेड़छाड़ के आरोपी को जमानत पर छोड़ा 


हाल ही में दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के बाहर एक व्यक्ति द्वारा छेड़खानी और घसीटे जाने को लेकर स्वाति मालीवाल हाल ही में चर्चा में आई थीं. 21 जनवरी को अदालत ने आरोपी व्यक्ति को जमानत भी दी थी. अदालत ने जमानत यह कहते हुए दी गई कि मौजूदा अवस्था में आरोपी के खिलाफ समय पूर्व सुनवाई करना सही नहीं होगा. दरअसल, मालीवाल ने 19 जनवरी को आरोप लगाया था कि जब वह रात में जांच के लिए गई थीं तो नशे में धुत एक व्यक्ति ने उनसे छेड़छाड़ की. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के बाहर अपनी कार से 10 से 15 मीटर तक घसीटा और उनका हाथ वाहन की खिड़की में फंसा रहा. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कोटला मुबारकपुर थाने में एफआईआर दर्ज की और आरोपी हरीश चंदर को गिरफ्तार कर लिया, जिसे अदालत ने जमानत पर छोड़ दिया. 


चौथी बार राम रहीम जेल से बाहर 


बता दें कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को अपनी दो शिष्याओं के साथ रेप के मामले में अदालत ने 20 साल की सजा सुनाई थी. 20 साल की सजा काट रहा राम रहीम हरियाणा एक बार फिर रोहतक की सुनारिया जेल से पैरोल पर 40 दिनों के लिए बाहर आया है. इससे पहले राम रहीम अक्टूबर 2022 में 40 दिन के पैरोल पर बाहर आया था. कुल मिलाकर राम रहीम चौथी बार जेल से बाहर आए हैं.


 यह भी पढ़ें: MCD Mayor Election: ‘एल्डरमेन’ ही लेंगे पहले शपथ, पीठासीन अधिकारी बोलीं- AAP ने विरोध किया तो होगा नुकसान