Delhi News: शुरूआती खेलो इंडिया पैरा खेल (Khelo India Para Games) 10 से 17 दिसंबर तक दिल्ली (Delhi) में आयोजित किए जाएंगे जिसमें 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 1350 से ज्यादा एथलीट सात स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे. खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा कि देश में पैरा खेलों के लिए यह टूर्नामेंट ‘गेम चेंजर’ साबित होगा.


खेलो इंडिया में शामिल हैं ये स्पर्धाएं  


अनुराग ठाकुर ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर अपलोड किये एक वीडियो में कहा कि मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि 10 से 17 दिसंबर तक पहले खेलो इंडिया पैरा खेल नई दिल्ली में विभिन्न स्थानों में आयोजित किए जाएंगे. भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के तीन स्टेडियम में कुल सात स्पर्धाएं खेली जाएंगी. ये सात स्पर्धाएं पैरा एथलेटिक्स, पैरा निशानेबाजी, पैरा तीरंदाजी, पैरा फुटबॉल, पैरा बैडमिंटन, पैरा टेबल टेनिस और पैरा भारोत्तोलन हैं.


दिल्ली में 3 स्टेडियम में आयोजित होंगे ये खेल


यह प्रतियोगिता साइ के तीन स्टेडियम आईजी स्टेडियम, तुगलकाबाद निशानेबाजी रेंज और जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेली जाएगी. हांगझोउ एशियाई पैरा खेलों के स्टार शीतल देवी, भाविना पटेल, एकता भयान, नीरज यादव, सिंघराज, मनीष, सोनल, राकेश कुमार और सरिता के पैरा खेलों में अपने संबंधित राज्यों का प्रतिनिधित्व करने की उम्मीद है.


Delhi में आज शादी के बंधन में बधेंगे 25 हजार जोड़ें, लग सकता है जाम, घर से निकलने से पहले जान लें ट्रैफिक एडवायजरी