दिल्ली में 'खुजली गैंग' का आतंक...रहें सावधान! पलक झपकते ही गायब हो जाएगा आपका सामान
khujli Gang News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इन दिनों 'खुजली गैंग' एक्टिव हो गया है. बताया जा रहा है कि राजधानी के सदर बाजार इलाके में ये गैंग सक्रिय है और लोगों को चूना लगा रहा है.
khujli Gang Active in Delhi: अगर आप दिल्ली में रहते हैं और भीड़भाड़ वाली जगहों पर अक्सर जाते हैं तो आपको सावधान रहने की जरुरत है. ऐसी जगहों पर अगर अचानक खुजली होने लगे तो सतर्क हो जाएं. ये आपका सामान चोरी होने का संकेत भी हो सकता है. दरअसल देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इन दिनों एक 'खुजली गैंग' एक्टिव हो गया है. दिल्ली के सदर बाजार इलाके में आजकल ये नया गैंग सक्रिय है.
आपके शरीर में अचानक ही खुजली होने लगती है और ये गैंग पलक झपकते ही आपका सामान गायब कर देते हैं. बताया जा रहा है कि ये गैंग बड़ा ही शातिर तरीके से लोगों के पीछे से खुजली करने वाले पाउडर छिड़कते हैं.
'खुजली गैंग' से रहें सावधान!
'खुजली गैंग' जिस इंसान के ऊपर ये पाउडर छिड़कता है, उसे अचानक काफी परेशानी होने लगती है. उसके पूरे शरीर में खुजली होने लगती है. कई बार खुजली इतनी ज्यादा होती है कि वो अपने कपड़े तक उतारने के लिए मजबूत हो सकता है. इस दौरान वो अपने सामान को साइड में रख देता है और इस गैंग में शामिल बदमाश इसी का फायदा उठाते हैं और कीमती सामान लेकर फरार हो जाते हैं.
भीड़भाड़ वाली जगहों या फिर ऐसी कोई मार्केट में अगर आप जाते हैं तो पूरी तरह से सतर्कता बरते और सावधान रहें. वहीं, इस गैंग में शामिल बदमाशों की करतूतें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वहीं, कई लोगों ने तो इसे शेयर कर पुलिस से एक्शन लेने की की मांग की है.
वहीं, पुलिस का कहना है कि ये कोई इस तरह की पहली घटना नहीं है. इस तरह के कई वारदात हो चुके हैं. उधर, इस तरह की घटनाओं के चलते आम लोग तो शिकार हो ही रहे हैं, व्यापारी वर्ग के बीच भी दहशत हैं.
ये भी पढ़ें: