Delhi: दुल्हन को लेकर लौट रही गाड़ी को किन्नरों ने ग्रीन सिग्नल पर रोका, फिर क्या हुआ?
Delhi News: दिल्ली में सरेआम मांगने वाले किन्नरों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. लोगों ने आरोप लगाया कि पैसे न मिलने पर ये समूह में इकट्ठा हो जाते हैं और पैसे देने के लिए मजबूर करते हैं.
Delhi News: दिल्ली की सड़कों पर अक्सर आपको किन्नरों का समूह नजर आ जायेगा जो सड़क पर चलते फिरते लोगों को घेर कर उनसे पैसों की माग करते हैं. आजकल ये समूह दिल्ली (Delhi) की ट्रैफिक लाइट के आसपास ज्यादा सक्रिय हैं, जहां गाड़ियों के धीरे होते ही ये उसे घेर लेते हैं और फिर पैसों की मांग करने लगते हैं. कभी-कभी तो ये इतने पैसों की मांग करते हैं कि कई बार लोग इनसे झुंझला जाते हैं.
ट्रांसजेंडरों ने दुल्हन लेकर लौट रही कार को घेरा
ऐसा ही कुछ नजर आया आज सुबह आईटीओ की ट्रैफिक लाइट के पास जहां दुल्हन को लेकर लौट रही एक गाड़ी को किन्नरों ने घेर लिया और पैसों की मांग करने लगे. इस बीच सिग्नल भी ग्रीन हो गया बावजूद इसके उन्होंने गाड़ी को बढ़ने नहीं दिया जिसके बाद गाड़ी के अंदर बैठा दूल्हा बाहर निकला और सड़क की दूसरी तरफ खड़ी पीसीआर वैन में बैठे पुलिसकर्मियों से मदद की मांग की.
पुलिस के समझाने पर भी नहीं माने ट्रांसजेंडर
हद तो तब हो गयी जब पुलिसकर्मियों के समझाने और अनुरोध करने के बाद भी उन मांगने वालों ने दूल्हा-दुल्हन की गाड़ी को बढ़ने नहीं दिया और पुलिसकर्मियों से बहस करने लगे. इस बीच किसी तरह से पुलिस ने उनकी गाड़ी को वहां से बढ़वाया. इस घटना का वीडियो ट्विटर पर काफी वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद, कई लोगों ने इस पर कमेंट भी किया है. ज्यादातर कमेंट में इन मांगने वाले लोगों के प्रति लोगों की खीज ही नजर आयी.
नए वाहन, नई शादी करने वालों को ज्यादा करते हैं परेशान
आज ये घटना सामने आई तो इसका वीडियो शेयर किया गया, काफी लोगों ने वीडियो पर कमेंट भी किया, लेकिन इससे पहले किसी का भी इस पर ध्यान नहीं गया और शायद इसलिए अब ये मांगने वाले खुलेआम इस तरह का दुःसाहस करने लगे हैं जो कई बार लोगों के लिए परेशानियों का कारण बन जाता है. ये उन लोगों को ज्यादा परेशान करते हैं जो नई बाइक लेकर आ रहे हों या जिनकी शादी हुई हो या फिर जो फैमिली के साथ निकले हैं.
लगातार बढ़ती जा रही है इनकी संख्या
धीरे-धीरे इनके मांगने का चलन और इनकी संख्या बढ़ती जा रही है. ये जब मर्जी, जहां-तहां लोगों से मांगने लगते हैं. सड़क पर चलने वाली छोटी गाड़ी हो या फिर बस, या फिर आप ट्रेन से ही सफर क्यों न कर रहे हैं. आपको हर जगह ये ट्रांसजेंडर मांगते हुए मिल जाते हैं. पैसे न देने पर ये समूह में लोगों को घेर लेते हैं और पैसे देने के लिए मजबूर करते हैं.
यह भी पढ़ें: Delhi: सिसोदिया का सरकारी बंगला आतिशी को आवंटित, मथुरा रोड पर एबी-17 बंगले में रहते थे पूर्व मंत्री