Kirti Azad Family: पूर्व क्रिकेटर और राजनेता कीर्तिवर्धन भागवत झा आजाद को दुनिया कीर्ति आज़ाद के नाम से जानती है. यूं तो उनके क्रिकेट करियर का मुख्य आकर्षण 1983 की क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा होना था, लेकिन भारतीय राजनीति की क्रीज पर भी उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की, गेंद फेंके, फील्डिंग में भी उतरना पड़ा. अब एक बार फिर सुर्खियों में हैं, इस बार इसकी वजह टीम बदलने को लेकर है. ऐसे में आइये जानते है कीर्ति आजाद की फैमिली के बारे में, कौन-कौन हैं उनकी फैमिली में.


टीएमसी ज्वाइन किया 


कीर्ति आज़ाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भागवत झा के बेटे हैं. भागवत झा कांग्रेस पार्टी के नेता की हैसियत से बिहार के सीएम बने, लेकिन बेटे ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत भारतीय जनता पार्टी से की थी. इस दौरान वो कांग्रेस में गए और अब टीएमसी ज्वाइन कर रहे हैं.


परिवार में कौन कौन हैं?


कीर्ति आज़ाद की पत्नी का नाम पूनम आज़ाद है. पूनम भी राजनीति का हिस्सा हैं. पूनम आज़ाद  2003 में दिल्ली विधानसभा चुनाव में उस वक़्त की सीएम शीला दीक्षित के खिलाफ लड़ी थीं. हालाँकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. पूनम आज़ाद सेंसर बोर्ड की सदस्य भी रह चुकी हैं. पूनम पहले दिल्ली भाजपा की प्रवक्ता थीं. उन्होंने बाद में बीजेपी छोड़कर आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली थी. बड़े की शादी हो गई है.


बेटे भी हैं क्रिकेट के शौक़ीन 


कीर्ति आज़ाद के दो बेटे सौम्य वर्धन आज़ाद और सूर्यवर्धन आज़ाद हैं. कीर्ति आज़ाद के बड़े बेटे सुर्यवर्धन आज़ाद स्पोर्ट्स से ताल्लुक रखते है और दिल्ली अंडर-17, अंडर-19 में बतौर क्रिकेटर खेल चुके हैं जबकि छोटा बेटा सौम्यवर्धन भी दिल्ली अंडर-15 और दिल्ली अंडर-17 में खेल चुका है. कीर्ति आज़ाद के भाई राजवर्धन आज़ाद हैं जो कि पेशे से डॉक्टर हैं, जिन्होंने 1973 में पटना यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस, 1977 में एम्स, दिल्ली से एमडी, इसके अलावा भी कई अन्य डिग्रियां हासिल कीं हैं.


सस्ता होगा पेट्रेल डीजल! भारत सरकार अपने स्ट्रैटजिक रिजर्व से 5 मिलियन बैरल कच्चा तेल बाजार में उतारेगी


Mulayam Singh Speech: मुलायम सिंह यादव ने बीजेपी की सरकार पर बोला हमला- देश में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी है