Farmers Protest: आज यमुना एक्सप्रेसवे पर किसानों ने निकाला ट्रैक्टर मार्च, लगा जाम, राकेश टिकैत का बड़ा बयान
Kisan Andolan: बीकेयू नेताओं के नेतृत्व में भारी संख्या में किसान मेंहदीपुर बांगर से मार्च करते हुए फलेदा कट तक पहुंचने के बाद यमुना एक्सप्रेस वे के पास धरने पर बैठ गए हैं.
Delhi News: किसानों की मांग को लेकर करीब दो हफ्ते से फार्मर्स प्रोटेस्ट जारी है. सरकार से कई दौर की बैठक के बाद भी समाधान निकलता दिख नहीं रहा है. ऐसे में सोमवार को भारतीय किसान यूनियन नेता पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों के साथ मेंहदीपुर बांगर से ट्रैक्टर मार्च निकालते हुए फलेदा कट तक पहुंच गए, लेकिन यमुना एक्सप्रेसवे पर आगरा की ओर जाने से पहले किसानों को फलेदा कट पर ही पुलिस ने रोक दिया. पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद किसान वहीं धरने पर बैठ गए. किसानों के इस रुख के बाद यमुना एक्सप्रेसवे पर जाम लग गया. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बलों के जवान तैनात हैं.
लगभग 500 ट्रैक्टर और सैकड़ों किसान गौतमबुद्ध नगर के मेहंदीपुर बांगर गांव ते पहुंच चुके हैं. यहां पर भाकियू के नेतृत्व में संगठन के कार्यकर्ताओं ने जाम लगा दिया. हालांकि, सड़क एक साइड खुला रखा गया है. जबकि दूसरे साइड पर किसान डटे हुए हैं. यहां पर किसानों का शाम 5 बजे तक प्रदर्शन जारी रहेगा.
#WATCH | Gautam Buddh Nagar: Tractor march by farmers near Yamuna Expressway. pic.twitter.com/OjGCVpFg7m
— ANI (@ANI) February 26, 2024
'केंद्र की नीतियों से दुखी हैं किसान'
भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा, 'जब तक किसानों की सुनवाई नहीं होती आंदोलन होते रहेंगे.' उन्होंने आगे कहा कि आज नेशनल हाईवे पर दिल्ली की तरफ को मुंह करके ट्रैक्टर खड़े रहेंगे. इसकी बड़ी संख्या होगी. देश के किसान केंद्र की नीतियों से दुखी हैं. उन्होंने कहा कि परिणाम चाहे कुछ भी है. एसकेएम की कॉल है और हम लोग उसमें शामिल होंगे. जो संगठन इसमें शामिल नहीं भी हैं, वो इसे मानते हैं. राकेश टिकैत के मुताबिक यह प्रदर्शन पूरे देश में होगा. उत्तराखंड, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत सभी जगह प्रदर्शन होगा. हाईवे पर हम एक साइड में ट्रैक्टर रखेंगे. दूसरी साइड खुली छोड़ देंगे. जहां भीड़भाड़ वाला इलाका होगा, वहां पुलिस प्रशासन का सहयोग करेंगे. जहां हाईवे नहीं है, वहां सड़को पर प्रदर्शन होगा.
आंदोलन लंबा चलेगा
राकेश टिकैत ने कहा कि उद्योगपति इस सरकार को चला रहे हैं. बड़े व्यापारियों को भी लूट का सामान चाहिए. ये आंदोलन लंबा चलेगा. चंडीगढ़ मीटिंग को लेकर सवाल पर कहा कि चंडीगढ़ की एसकेएम की मीटिंग हुई, उसमें भी यही बातें हुई. 14 मार्च को दिल्ली में मीटिंग है.
किसानों को पुलिस कर रही परेशान
पंजाब सरकार द्वारा आंदोलनकारी किसानों का सहयोग करने के सवाल पर कहा कि पंजाब के किसानों की कोई सरकार सपोर्ट नहीं कर रही. उन्हें तो हरियाणा की भी पुलिस परेशान कर रही है.
Farmers Protest: दिल्ली-हरियाणा के लोगों के लिए बड़ी राहत, पुलिस ने NH-44 पर सर्विस लाइन को खोला