Delhi Kisan Rally: अपनी मांगों को लेकर आज देशभर से हजारों किसान दिल्ली के रामलीला मैदान (Ramlila Maidan) पहुंचे और प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के चलते प्रशासन द्वारा भी रूट डायवर्जन की गाइडलाइन जारी की गई थीं लेकिन इसके बावजूद रामलीला मैदान के आसपास के इलाकों में ट्रैफिक जाम देखने को मिला. दफ्तरों से लौट रहे लोगों की गाड़ियों की रफ्तार पूरी तरह से थमती हुई दिखाई दी. लोगों को अपने घरों तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.


जब ठंड में छूटे लोगों के पसीने
किसान गर्जना रैली (Kisan Garjana Rally) में भारी संख्या में किसान रामलीला मैदान पहुंचे थे, जिसको लेकर पहले ही ट्रैफिक पुलिस द्वारा गाइडलाइन जारी कर दी गई थी, लेकिन दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन से लाल किला जाने वाले मार्ग और रैली स्थल के आसपास के इलाकों में शाम के बाद खासतौर पर भीषण जाम की स्थिति देखने को मिली जिसमें अधिकतर दफ्तर से लौट रहे लोग इससे काफी परेशान दिखे. इससे पहले भी अनुमान लगाया जा रहा था कि किसान रैली की वजह से जाम की स्थित हो सकती है, जिससे आवागमन काफी हद तक प्रभावित हो सकता है.


किसानों की केंद्र सरकार को चेतावनी
राजस्थान, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु सहित भारत के 7 राज्यों से किसान आज रामलीला मैदान पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पहुंचे थे, जिसमें कृषि क्षेत्र से जुड़े सामानों पर जीएसटी कम करने से लेकर अनाज के उचित दाम तय करने की मांग रखी गई. प्रदर्शन में भारतीय किसान संघ के नेताओं ने केंद्र सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि अगर समय पर उनकी मांग नहीं मानी गईं तो सरकार को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की एक ब्रांच भारतीय किसान संघ (बीकेएस) ने  भी सोमवार को केंद्र को चेतावनी दी कि अगर किसानों की मांगों का समाधान नहीं किया गया तो आने वाला संकट गंभीर है.


यह भी पढ़ें: Kisan Garjana Rally: किसानों की केंद्र सरकार को चेतावनी, कहा- 'समाधान नहीं किया तो आने वाला संकट गंभीर'