Delhi News: इतिहासकार गोपाल भारद्वाज ने लता मंगेशकर को समर्पित किया अपना ये खास दिन, जानें क्या है पूरा इतिहास
Delhi: मशहूर इतिहासकार गोपाल भारद्वाज (Gopal Bhardwaj) पांच दिन की रोलर स्केट्स की यात्रा कर मसूरी से दिल्ली (Delhi) आए थे. इस दिन को उन्होंने लगा मंगेशकर (Lata Mangeshkar) को समर्पित किया है.
![Delhi News: इतिहासकार गोपाल भारद्वाज ने लता मंगेशकर को समर्पित किया अपना ये खास दिन, जानें क्या है पूरा इतिहास know about historian gopal bhardwaj Lata mangeshkar roller skating travl from mussoorie to delhi ANN Delhi News: इतिहासकार गोपाल भारद्वाज ने लता मंगेशकर को समर्पित किया अपना ये खास दिन, जानें क्या है पूरा इतिहास](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/16/ab231b306f8adca986b36c695f5498a1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gopal Bhardwaj: 72 साल के मशहूर इतिहासकार गोपाल भारद्वाज (Gopal Bhardwaj) ने 1975 में अपने चार दोस्तों के साथ मसूरी (Mussoorie) से दिल्ली (Delhi) तक सफर तय किया. तब उन्होंने करीब 320 किलोमीटर के सफर को रोलर स्केटिंग (Roller Skating) से पांच दिनों के अंदर तय किया था. वह इस दिन को वह हमेशा कुछ खास लोगों को डेडिकेट करते हैं. इस बार उन्होंने मशहूर गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) को समर्पित किया है.
क्या बोले गोपाल भारद्वाज
गोपाल भारद्वाज ने कहा कि लता मंगेशकर पूरी दुनिया में एक ऐसी गायिका थीं जिसकी भरपाई कोई भी नहीं कर सकता है. ना ही इस दुनिया में उनका कोई मुकाबला कर सकता है. उन्होंने कहा कि आज भी उनके गाए हुए गीत लोगों को बहुत पसंद हैं. वह मन को सुकून देते हैं. उन्होंने कहा कि बेशक लता मंगेशकर इस दुनिया से चली गई हों परंतु उनके गीत उनके स्वर हमेशा हमेशा के लिए अमर हैं.
कोरोना के शिकार
गोपाल भारद्वाज कोरोना की दूसरी लहर में कोरोना के शिकार हो गए थे. वह 10 दिनों तक मैक्स अस्पताल में जिंन्दगी मौत से जुझते रहे. परंतु उनके हौसले और दृढ इक्चाशक्ति से उन्होंने कोरोना का मात दी. अब एक बार फिर स्केटस करते हुए नजर आते हैं.
दूरदर्शन में हुआ था इंटरव्यू
गोपाल भारद्वाज ने बताया कि 1975 को वह अपने चार दोस्त के साथ मसूरी से लोहे से बनी हुई रोलर स्केटस से दिल्ली आए थे. वह मसूरी से दिल्ली करीब 320 किलोमीटर गए थे. वहीं पांचवें दिन दिल्ली पहुंचे थे और वह उनका पहला दिन था जब रोलर स्केट से उनके द्वारा भारत की राजधानी में पहली बार प्रवेश किया था. उन्होंने बताया कि दिल्ली प्रवेश होने पर उनका दिल्ली पुलिस और रोलर स्केटिंग फेडरेशन के लोगों ने भव्य स्वागत किया था. वहीं कोको कोला कंपनी द्वारा पचास रुपए का प्रत्येक प्रतिभागी को इनाम भी दिया था. इसके बाद उनका दूरदर्शन में इंटरव्यू भी हुआ था. जो उनके लिए काफी यादगार रहा. उन्होंने कहा कि उस समय पर दूरदर्शन हुआ करता था. ऐसे में दूरदर्शन में इंटरव्यू होना एक बहुत बड़ी बात थी.
क्या थी घटना
उन्होंने बताया कि वर्तमान में अत्यंत आधुनिक स्केट्स उपलब्ध हैं. लेकिन बीती 70 की सदी में ऐसी सुविधा नहीं थी. तब खिलाड़ी लोहे के पहिए वाले स्केट्स का इस्तेमाल करते थे. 1975 में मसूरी के पांच युवा स्केटर्स ने मसूरी से दिल्ली तक की 320 किमी की दूरी रोलर स्केटिंग करते हुए तय करने की ठानी. फिगर स्केटिंग में तीन बार के नेशनल चैंपियन रहे मसूरी के अशोक पाल सिंह के दिशा-निर्देशन में मसूरी के संगारा सिंह, आनंद मिश्रा, गुरुदर्शन सिंह जायसवाल, गुरुचरण सिंह होरा और गोपाल भारद्वाज 14 फरवरी 1975 को मसूरी से दिल्ली की रोलर स्केटिंग यात्रा पर निकले. उनकी यह यात्रा देहरादून, रुड़की, मुजफ्फरनगर और मेरठ होते हुए 18 फरवरी 1975 को राजधानी दिल्ली पहुंचकर संपन्न हुई थी. इतिहासकार गोपाल भारद्वाज बताते हैं कि तब यूरोपीय देशों में ही इस प्रकार के इवेंट हुआ करते थे. एशिया में सड़क से इतनी लंबी दूरी की स्केटिंग की यह पहली यात्रा थी.
कैसे हुई पूरी हुई यात्रा
इतिहासकार गोपाल भारद्वाज बताते हैं कि दिल्ली पहुंचने पर दिल्ली के तत्कालीन उपराज्यपाल डॉ. कृष्ण चंद्र स्वयं पांचों स्केटर्स के स्वागत को मौजूद थे. उन दिनों लोहे के पहिये वाले वाले स्केट्स होते थे और हर एक किमी स्केटिंग करने के बाद स्केट्स के पहिए बदलने पड़ते थे. वहीं कई बार उनके और उनके साथियों द्वारा तीन पहिए पर कई किलामीटर तक यात्रा जारी रखी. भारद्वाज ने बताया कि मसूरी से स्केट्स पर यात्रा शुरू करने के बाद जब हम देहरादून पहुंचे तो राजपुर रोड पर विजय लक्ष्मी पंडित ने खड़े होकर हमारी हौसलाफजाई की थी. इसके बाद ही हम लोग आगे के सफर पर रवाना हुए. पहले दिन देहरादून, दूसरे दिन रुड़की, तीसरे दिन मुजफ्फरनगर और चौथे दिन मेरठ में हम लोगों ने पड़ाव डाला. पांचवें दिन दिल्ली पहुंचने पर हमारा जोरदार स्वागत हुआ.
कौन कौन था टीम में
गोपाल भारद्वाज बताते हैं कि इस अभियान से उत्साहित होकर टीम के सदस्यों ने मसूरी से अमृतसर की 490 किमी की दूरी रोलर स्केट्स से तय करने की ठानी. नौ दिसंबर 1975 को मसूरी के दस स्केटर्स सड़क मार्ग से अमृतसर के लिए रवाना हुए और 490 किमी की दूरी तय कर 17 दिसंबर 1975 को अमृतसर पहुंचे. इस टीम में आनंद मिश्रा, जसकिरण सिंह, सूरत सिंह रावत, अजय मार्क, संगारा सिंह, गुरुदर्शन सिंह, गुरचरण सिंह होरा, लखबीर सिंह, जसविंदर सिंह और मैं स्वयं शामिल था.
सरकार से नहीं मिल रही मदद
इतिहासकार भारद्वाज बताते हैं कि 1975 में रोलर स्केटस से यात्रा करने वाले आनंद मिश्रा, गुरुदर्शन सिंह जायसवाल, गुरुचरण सिंह होरा इस दुनिया में नहीं रहे. जबकि संगारा सिंह और वह अभी जीवित हैं. लेकिन आज तक किसी भी स्केटर्स को सरकार की ओर से न तो कोई सम्मान मिला और न मदद ही. इसी का नतीजा है कि मसूरी में रोलर स्केटिंग और रोलर हॉकी दम तोड़ रही है.
उन्होंने कहा कि रोलर स्केटिंग और रोलर हॉकी में पहाड़ों की रानी मसूरी का स्वर्णिम इतिहास रहा है. वर्ष 1880 से लेकर वर्ष 1970 तक मसूरी के स्केटिंग रिंक हॉल को एशिया के सबसे पुराने और बड़े स्केटिंग रिंक होने का गौरव हासिल था. 20वीं सदी में वर्ष 1981 से वर्ष 1990 के बीच रोलर स्केटिंग-रोलर हॉकी और मसूरी एक-दूसरे के पूरक हुआ करते थे. इस अवधि में अक्टूबर का महीना मसूरी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हुआ करता था. यहां प्रतिवर्ष होने वाली ऑल इंडिया रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में देशभर के जाने-माने स्केटर जुटते थे. इस दौरान लगभग खिलाडी अपनी कलात्मक और स्पीड स्केटिंग के साथ ही रोलर हॉकी को प्रदर्शित करते थे.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के 'यादव लैंड' में किसका लराएगा झंडा, समाजवादी पार्टी या बीजेपी का?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)