Delhi-NCR Weather and Pollution Report Today: दिल्ली में तेजी से पारा गिरना शुरू हो गया है और ठंड भी ज्यादा महसूस होने लगा है. रविवार को इस साल सर्दी के सीजन का सबसे कम न्यूनतम तापमान रहा. अधिकतम तापमान 28.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिर्फ 10.1 डिग्री सेल्सियस ही रिकॉर्ड किया गया. इस सप्ताह पारा और गिरेगा, जिसके बाद ठंड में काफी बढ़ोतरी हो जाएगी.


आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान


वहीं सोमवार के मौसम पर नज़र डाले तो आज अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. उथला कोहरा और धूंध रहने का अनुमान है. जिससे दृश्यता कम होगी. मौसम में नमी 50 से 90 प्रतिशत के आसपास रहने की संभावना है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दिल्ली में 19 से 25 के बीच बारिश के बाद सर्दी पूरी तरह से दस्तक दे देगी. इससे पहले मौसम विभाग ने इस बात की संभावना जताई थी कि 14 नवंबर तक दिल्ली में तेजी से पारा गिरेगा. जबकि नोएडा में अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.


दिल्ली में वायु प्रदूषण 'बहुत खराब' स्तर


दिल्ली में प्रदूषण से 'गंभीर' से बहुत खराब स्तर आ गया है लेकिन इसके बावजूद लोगों के स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है. आज दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 323 रिकॉर्ड किया गया है. जबकि 2.5 पीएम मानक 150.92 घनमीटर है. वहीं नोएडा की वायु गुणवत्ता सूचकांक भी बहुत खराब है और 313 रिकॉर्ड किया गया है. इसके अलावा गुरुग्राम में थोड़ी राहत की ख़बर है, जहां कि वायु गुणवत्ता सूचकांक 293 है. फरीदाबाद में 314 और गाजियाबाद में 313 दर्ज किया गया है. प्रदूषण पर कंट्रोल करने के लिए आज से दिल्ली में स्कूलों को एक हफ्ते के लिए बंद किया गया है, ऑनलाइन क्लासेज चलेगी. वहीं सरकारी ऑफिस वर्क फ्रॉम होम होगा.


आपको बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.


ये भी पढ़ें-


Viral Photo: चोर ने मंदिर में भगवान के सामने की प्रार्थना, फिर ले उड़ा पैसों से भरी पेटी, घटना CCTV में कैद


UP Election 2022: शिवपाल यादव बोले- अखिलेश ने अपमान किया पर काम बहुत किया, गठबंधन को लेकर कही ये बात