Noida News: दिसम्बर के महीने की शुरुआत के साथ ही भारत में विदेशी पक्षियों का आना शुरू हो गया है, अलग-अलग देश जैसे यूरोप, अमेरिका, कनाडा, साइबेरिया, तिब्बत और कई देशों से हजारों मील की दूरी तय करके ये प्रवासी पक्षी भारत आने लगें है, नवंबर और दिसंबर के महीने से इनके आने की शुरुआत होती है और मार्च तक ये वापसी करने लगते हैं. इन पक्षियों के आने के बारे में तो हम आप जानते हैं लेकिन हैरानी की बात ये है कि ये पक्षी कैसे हर साल हज़ारों मील की यात्रा बिना किसी मैप के कर लेते हैं और अपना रास्ता भी नहीं भटकतें हैं. एक वक्त और एक ही तय समय सीमा में ये हर साल प्रवास करते हैं, कुदरत के इसी करिश्में को समझने के लिए जब हमने पक्षियों की जानकार डॉ सुप्रिया से बात की तो उन्होंने कई ऐसी दिलचस्प बातें बताई जिसे जान कर आप हैरान हो जाएंगे.
पक्षी सूर्य की मदद से करते है यात्रा
उन्होंने बताया कि हर साल प्रवास करने वाले पक्षी सूर्य की मदद से यात्रा करते हैं. ये सूर्य की दिशा के हिसाब से ही अपने गंतव्य तक पहुचंते है और रात के समय ये तारों की सहायता से यात्रा करते हैं. इसके साथ ही ये पक्षी पृथ्वी में मौजूद चुम्बकीय आकर्षण का भी इस्तेमाल करते हैं. एक रिसर्च में खुलासा हुआ है कि पक्षी पृथ्वी के मैग्नेटिक फील्ड को देख सकते हैं.
पक्षियों की आंखों में मौजूद होता है प्रोटीन
ये सुन कर आपको हैरानी होगी कि पक्षियों की आंखों में एक प्रोटीन मौजूद होता है. जिसकी वजह से वो जितनी भी तस्वीरें देखते हैं, वो उसका मैप अपने दिमाग में बना सकते हैं. जिस तरह इंसानों के अंदर एक बायोलॉजिकल क्लॉक मौजूद होता है. जो रोज़ाना हमें याद दिलाता है कि हमें कब सोना है कब उठना है. उसी तरह पक्षी circadian क्लॉक होता है. जिसकी मद्द से पक्षी सचेत हो जाते हैं और प्रवास करते हैं.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: सीएम योगी ने दिया नया नारा, बोले- 'जिस गाड़ी में सपा का झंडा, समझो होगा कोई गुंडा'
Bihar Crime: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा झाझा-पटना मेमू, महिला समेत तीन यात्री घायल, PMCH रेफर