Delhi Weekend Curfew: दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू पर शराब के ठेकों के लिए क्या हैं नियम ? यहां पढ़ें पूरी खबर
Delhi Weekand Curfew: दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू शुरू होने से पहले ही शुक्रवार की सुबह शराब की दुकानों पर लोगों की लंबी लाइने लगी हुई नजर आई हैं.
Delhi Weekand Curfew: देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. इसी को देखते हुए राजधानी दिल्ली में इस हफ्ते वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया गया, जो शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा. जिसने उन लोगों की चिंता को बढ़ा दिया है जो शराब के शौकीनों है. वहीं जब इन लोगों को ये पता चला कि दो दिन के कर्फ्यू में शराब की दुकानें भी बंद रहने वाली, तो लोग शुक्रवार सुबह से ही शराब की दुकानें के बाहर लंबी लाइनों में लगे हुए नजर आने लगे.
शराब की दुकानों पर लगी लाइनें
बता दें कि वीकेंड कर्फ्यू के दौरान सरकार ने सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़ी दुकानों को खोलने की ही अनुमति दी है. ऐसे में शराब पीने या वीकेंड पर पार्टी करने वाले लोग शुक्रवार सुबह से ही शराब खरीदने लगे. इसी वजह से शराब की दुकानों के आगे लोगों की लंबी लाइनें दिखाई दी जाने लगी.
नई नीति के तहत महंगी हुई शराब
वहीं जानकारी के मुताबिक कुछ दिनों पहले दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मालवीय नगर इलाके की एक शराब की दुकान को सील कर दिया था. क्योंकि दुकान पर कोरोना गाइडलाइंस का पालन नहीं किया जा रहा था. इसी को देखते हुए हौज खास के एसडीएम ने दुकान सील करने का आदेश दिया था. बता दें कि पिछले साल 16 नवंबर से दिल्ली में आबकारी नीति के तहत शराब की 849 दुकानें खोली गई थी. वहीं इस नीति तहत दिल्ली में शराब 9-10 फीसदी महंगी भी कर दी गई है.
ये भी पढ़ें-
CBSE Class 12: सुप्रीम कोर्ट की CBSE छात्रों को बड़ी राहत, इंप्रूवमेंट एग्जाम को लेकर ये शर्त हटाई
Delhi News: सिख समुदाय के खिलाफ फर्जी वीडियो वायरल करने को लेकर दिल्ली पुलिस ने मामला किया गया दर्ज