Har Ghar Nal Yojana: केंद्र सरकार ने वर्ष 2022-23 में देश भर के 3.8 करोड़ परिवारों तक साफ पीने का पानी पहुंचाने की योजना बनाई है. इसके लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बजट में 60 हजार करोड़ रूपये 'हर घर नल' योजना को आवंटित किए हैं. जिससे हर 'घर तक नल' का साफ पानी पहुंच सके. पिछले दो साल में सरकार ने 5.5 करोड़ घरों तक नल का जल पहुंचाया है. अब इसमें और लोगों को लाभ देने की योजना बनाई है.
कब शुरू हुई योजना
'हर घर नल' योजना की शुरुआत 2019 में की गई थी. इसका नाम हर घर नल से जल रखा गया था. इस योजना के तहत 2022 तक हर घर तक साफ पीने का पानी मुहैया कराने के लिए की बात कही गई थी. बता दें कि वित्त मंत्री ने 2019 में इस योजना के बारे में लोगों को बताया था. तब योजना की शुरुआत राज्यों के साथ की गई थी.
आप भी लें लाभ
हर घर नल से जल योजना का मुख्य उद्देश्य भारत में रहने वाले लोगों को साफ पानी देने से है. अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आसानी ले सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं कि इसके लिए आपको क्या करना होगा? आप कैसे इस योजना के लाभ के लिए आवेदन कर सकते हैं?
जरूरी दस्तावेज
इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड या पहचान पत्र होना चाहिए. इसके साथ ही कॉपी ऑफ फर्स्ट अपील और कॉपी ऑफ सेकंड अपील की जरूरत होगी.
आवेदन कैसे करें
इस योजना का लाभ लेने के लिए जल जीवन की ऑफिशियल वेबसाइट jaljeevanmission.gov.in पर जाएं. इसके बाद आप राइट टू इनफॉरमेशन नाम के लिंक पर क्लिक करें. जिसके बाद जल जीवन मिशन का लाभ उठाने के लिए सेकंड अपील पर क्लिक करें. जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा. वहां आप अपनी सारी जानकारी और दस्तावेज जमा करें. अब आसानी से सबमिट कर के अपना आवेदन पूरा कर लें. आवेदन पूरा होने के बाद आपके घर तक नल का कनेक्शन दे दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
Delhi Nursery Admission 2022: दिल्ली नर्सरी एडमिशन की पहली लिस्ट आज होगी जारी, जानें कैसे करें चेक