Qutab Minar Visiting: देश की राजधानी दिल्ली में कई सारी ऐतिहासिक जगहें हैं, इनमें से एक नाम कुतुब मीनार का भी आता है, कुतुबमीनार दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची मीनार है, लेकिन ईंट की बनी सबसे ऊंची मीनार है. यह दिल्ली के महरौली इलाके के छतरपुर में स्थित है. इसका निर्माण दिल्ली के शासक कुतुबुद्धिन ऐबक ने किया था. इसका निर्माण लाल पत्थर और मार्बल से किया गया है, जिससे इसकी खूबसूरती में और भी ज्यादा चार चांद लगता है. 


कुतुब मीनार की टाइमिंग 


कुतुब मीनार में हफ्ते भर एंट्री हो सकती है, यहां पर सुबह 6 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक एंट्री हो सकती है, यहां जाकर आप 2,3 घंटे आराम से बीता सकते हैं. खास बात ये है कि कुतुब मीनार में काफी भीड़ रहती है इसलिए अगर आप चाहते हैं कि बिना किसी परेशानी से कुतुब मीनार का दीदार हो जाए तो सुबह का वक्त सबसे मुनासिब होता है. और सबसे मुश्किल वक्त दोपहर और शाम का होता है. उस वक्त लंबी भीड़ होती है और वहां पर्यटकों को लंबा इंतजार करना पड़ता है. 


एंट्री फीस 


भारतीय पर्यटकों के लिए यहां पर 30 रुपये एंट्री फीस है तो वहीं विदेशी पर्यटकों के लिए यहां पर 500 रुपये फीस रखी गई है. 


कुतुब मीनार पहुंचने का रास्ता


कुतुब मीनार पहुंचने के लिए सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन कुतुब मीनार है, यह येलो लाइन से समयपुर बादली से जाती है. इसके अलावा आप बस से भी यहां जा सकते हैं. जिसका किराया सिर्फ 10 रुपये ही लगता है. इन दिनों कुछ नया ऑफर आया है, जिससे आपको ऑनलाइन टिकट खरीदने पर कुछ छुट भी मिलेगा. इस ऐतिहासिक स्थल पर घूमने के लिए हर वक्त दूर- दराज से लोग आते हैं. यह जगह बेहद ही ज्यादा शांत और सुकून देने वाला है.


Delhi Air Pollution: लगातार 8वें दिन दिल्ली की हवा 'बेहद खराब' श्रेणी में दर्ज, AQI बढ़कर 347 पर पहुंचा


Coronavirus Cases Today: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10 हजार 488 नए केस दर्ज, 313 की मौत