(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Weather and Pollution Today: यूपी में दिखने लगा शीत लहर का असर, ठंड ने बढ़ाई कंपकंपी और प्रदूषण ने सांस लेना किया मुश्किल
उत्तर प्रदेश में बुधवार की रात काफी ठंड महसूस की गई. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले सप्ताह में ठंड बढ़ने के साथ-साथ कंपकंपी बढ़ेगी. प्रदेश के सभी जिलों का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री से नीचे चला गया है.
UP Top Cities Weather and Pollution Report Today: देश की राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत में कंपकंपी शुरू हो गई है. उत्तर प्रदेश में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. बुधवार की रात काफी ठंड महसूस की गई. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले सप्ताह में ठंड बढ़ने के साथ-साथ कंपकंपी बढ़ेगी. 30 नवंबर तक जबरदस्त हवाएं चलेगी. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, उत्तर-पश्चिमी दिशा से चलने वाली हवाओं के कारण प्रदेश के जिलों में न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट आ रही है. इस समय प्रदेश के सभी जिलों का न्यूनतम तापमान भी 15 डिग्री से नीचे चला गया है. वहीं अधिकतम तापमान भी काफी कम हो गया है. लेकिन सबसे ज्यादा चिंता की बात इन शहरों में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर है, जो कई दिनों से फिर बढ़ने लगा है. आइये देखते हैं आज यूपी के बड़े शहरों में मौसम कैसा है?
लखनऊ
लखनऊ में तापमान गिरा है और काफी ठंड महसूस की जा रही है. आज अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. सुबह-सुबह कोहरा और धुंध छाई रहेगी. दिन में मौसम साफ हो जाएगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'बहुत खराब' श्रेणी में 309 दर्ज किया गया है.
वाराणसी
वाराणसी में भी सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. बाद में मौसम साफ हो जाएगा. मैक्सिमम तापमान 28 और मिनिमम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 245 है.
प्रयागराज
प्रयागराज में आज मैक्सिमम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और धुंध रहेगी लेकिन बाद में आसमान साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 271 रिकॉर्ड किया गया है.
कानपुर
कानपुर में मैक्सिमम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. बाद में मौसम साफ हो जाएगा. कानपुर की वायु गुणवत्ता सूचकांक 316 है, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है.
गोरखपुर
गोरखपुर में मैक्सिमम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. बाद में मौसम साफ रहेगा. एक्यूआई खराब स्तर पर 239 दर्ज किया गया है.
अयोध्या
अयोध्या में आज अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. एक्यूआई 239 दर्ज किया गया है.
मेरठ
मेरठ में सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. बाद में मौसम साफ हो जाएगा. आज मैक्सिमम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. एक्यूआई 312 दर्ज किया गया है.
आगरा
आगरा में आज मैक्सिमम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और धूंध छाई रहेगी. बाद में मौसम साफ हो जाएगा. एक्यूआई 277 दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें-
Jewar Airport: जेवर एयरपोर्ट के रनवे का यह मॉडल बना आकर्षण का केंद्र, देखें तस्वीर
Jewar Film City: जेवर में बनने वाली फिल्म सिटी की सभी अचड़नें खत्म, अब आई है ये खबर