Delhi-NCR Weather and Pollution Today: दिल्ली में पहली बार छूटी कंपकंपी, जहरीली हवा ने बढ़ाई परेशानी
दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. कोहरा छाया रहेगा. दिन भी छोटा हो रहा है. आज सूर्योदय 06:52 मिनट पर हुआ जबकि सूर्यास्त 17:24 मिनट पर होगा.
Delhi-NCR Weather and Pollution Report Today: दिल्ली में पारा गिरने से बुधवार की रात काफी ठंड महसूस की गई. बुधवार को अधिकतम तापमान 28.8 जबकि न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस रहा. यही वजह है कि रात में पहली बार थोड़ी कंपकंपी का एहसास हुआ. मौसम विभाग के अनुसार, इस सप्ताह के दौरान पश्चिमी विक्षोभ के आने की भी उम्मीद नहीं है. दिल्ली समेत उत्तर भारत में ठंड धीरे-धीरे ही बढ़ेगी. मौसम विभाग का यह भी पूर्वानुमान है कि दिसंबर के दूसरे सप्ताह से पहले ही दिल्ली-एनसीआर में शीत लहर चलने का सिलसिला शुरू हो जाएगा. दिसंबर से लेकर फरवरी तक दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड पड़ेगी. रात सर्द तो दिन कंपकंपाने वाले हो सकते हैं. हवाएं भी एस समय 15 से 25 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल रही है.
आज न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान
वहीं, दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. कोहरा छाया रहेगा. दिन भी छोटा हो रहा है. आज सूर्योदय 06:52 मिनट पर हुआ जबकि सूर्यास्त 17:24 मिनट पर होगा. नोएडा में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. जबकि गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
दिल्ली में वायु प्रदूषण में नहीं हो रहा सुधार
दूसरी तरफ, दिल्ली में प्रदूषण के स्तर एक फिर बढ़ गया. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) आज यानी 25 नवंबर को 383 दर्ज किया गया और बहुत खराब श्रेणी में है, जबकि 2.5पीएम मानक 262.51 है. नोएडा की वायु गुणवत्ता सूचकांक भी बहुत खराब है और 326 रिकॉर्ड किया गया है. इसके अलावा गुरुग्राम में वायु गुणवत्ता सूचकांक 309 है. आपको बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.
यह भी पढ़ें-
Delhi Metro: मेट्रो की पिंक लाइन आज से हो जाएगी ड्राइवरलेस, हरदीप सिंह पुरी दिखाएंगे हरी झंडी
Breaking News Live: भारत की कुल प्रजनन दर देशभर में घटकर 2 रह गई, इंग्लिश चैनल में डूबी नौका