Mukhyamantri Vidyarthi Pratibha Scheme: आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए दिल्ली सरकार की खास योजना, जानिए बेहतर प्रदर्शन पर कितनी मिलेगी मदद
Mukhyamantri Vidyarthi Pratibha Scheme: शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए दिल्ली सरकार ने मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना की शुरुआत की है. जिसेक तहत छात्रों को आर्थिक मदद मुहैया करवाई जाएगी.
![Mukhyamantri Vidyarthi Pratibha Scheme: आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए दिल्ली सरकार की खास योजना, जानिए बेहतर प्रदर्शन पर कितनी मिलेगी मदद Know what is Delhi Chief Minister Vidyarthi Pratibha Yojana and who will get its benefit Mukhyamantri Vidyarthi Pratibha Scheme: आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए दिल्ली सरकार की खास योजना, जानिए बेहतर प्रदर्शन पर कितनी मिलेगी मदद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/15/0bca564d65518d2dee0c957668c59a17_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mukhyamantri Vidyarthi Pratibha Scheme : शिक्षा के क्षेत्र में सुधार और स्तर को बेहतर करने के लिए दिल्ली सरकार ने कई अहम योजनाएं शुरू की हैं. इन्हीं योजनाओं में एक अहम योजना है मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना. इस योजना के तहत दिल्ली सरकार की तरफ से छात्रों के प्रोत्साहन के लिए आर्थिक मदद मुहैया कराई जाती है. योजना के तहत 10वीं, 11वीं और 12वीं के छात्रों को परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए आर्थिक राशि उपलब्ध कराई जाती है.
मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना का मकसद
दिल्ली सरकार की तरफ से इस योजना को बड़े पैमाने पर शुरू किया गया है. इस योजना के संचालन के लिए 150 करोड़ का बजट रखा गया है. इस योजना के जरिए दिल्ली के छात्रों को आर्थिक मदद दी जात है. आर्थिक रूप से कमजोर वो सभी छात्र जिन्होंने 9वीं और 10वीं की परीक्षा में 50 फीसदी से ज्यादा नंबर हासिल किए हैं उन्हें 5000 रुपये की राशि दी जाती है. इसके अलावा 11वीं और 12वीं कक्षा में 60 फीसदी से ज्यादा नंबर हासिल करने वाले छात्रों को 10000 रुपये की राशि दी जाएगी. इस योजना से ना सिर्फ आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों पर फीस का भार कम होगा बल्कि बेहतर शिक्षा के लिए प्रोत्साहन भी मिलेगा.
योजना के लिए पात्रता की शर्तें
आवेदक दिल्ली का स्थायी निवासी होना चाहिए.
केवल अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के छात्र योजना के लिए पात्र
आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र होना जरूरी है.
वोटर आईडी कार्ड, बैंक खाता होना भी जरूरी है.
राशन कार्ड और परिवार का आय प्रमाण पत्र भी देना होगा.
संबंधित कक्षा की मार्कशीट भी जरूरी है.
कैसे करें योजना के लिए आवेदन ?
अभी तक दिल्ली सरकार की तरफ से इस योजना के आवेदन की शुरुआत नहीं की गई है. ना ही अभी तक योजना के आवेदन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई है. हालांकि जल्द ही दिल्ली सरकार की शिक्षा विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.edudel.nic.in// पर जल्द ही आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी साझा की जा सकती है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)