Petrol-Diesel Price Today: देश में पिछले एक महीने से पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई खास उतार-चढ़ाव नहीं हुआ है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल की कीमत में एक महीने से आम लोगों को काफी राहत मिली है. हालांकि अभी भी कई ऐसे राज्य हैं, जहां पेट्रोल का दाम 100 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा है. आइए जानते हैं कि दिल्ली, यूपी, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान और पंजाब में आज पेट्रोल-डीजल किन कीमतों पर बिक रहा है?
- आज दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर है तो वहीं डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर
- यूपी में पेट्रोल 95.24 रुपये प्रति लीटर है तो डीजल 86.76 रुपये प्रति लीटर
- बिहार में पेट्रोल 105.90 रुपये प्रति लीटर है, डीजल 91.09 रुपये प्रति लीटर
- झारखंड पेट्रोल 98.45 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.48 रुपये प्रति लीटर है
- मध्य प्रदेश में पेट्रोल 107.25 रुपये प्रति लीटर है जबकि डीजल 90.90 रुपये प्रति लीटर
- राजस्थान में पेट्रोल 107.06 रुपये प्रति लीटर है, डीजल 90.70 रुपये प्रति लीटर
- पंजाब में पेट्रोल 94.90 रुपये प्रति लीटर है तो वहीं डीजल 82.63 रुपये प्रति लीटर
आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने 3 नवंबर को पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये एक्साइज ड्यूटी कम करने का फैसला लिया था. इसके बाद देश भर में पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी आ गई थी. यही नहीं कई राज्यों ने भी वैट की दरों में कटौती की थी, जिसके बाद लोगों और राहत मिली थी.
SMS के जरिए ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट
आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं. इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर और एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं. बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं.
ये भी पढ़ें-