Delhi News: लोकसभा और दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजधानी दिल्ली में लगातार सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. एक ओर कांग्रेस पार्टी दिल्ली में खुद के वजूद को बनाने और वापस सत्ता पाने के लिए जमीन तलाशने में जुटी हुई है तो दूसरी ओर BJP केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर सरकार द्वारा किए गए कार्य को लेकर दिल्ली की जनता के बीच लगातार जनसभा कर दिल्ली सरकार की नाकामी गिना रही है. इसके अलावा बीजेपी नेता मोदी सरकार के कार्यों की जानकारी भी लोगों को दे रहे हैं, लेकिन अभी बीजेपी के पाले में आने से बचती दिखाई दे रही है. इसके बावजूद दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा लोगों को एक तोते की कहानी सुनाकर राजधानी के लोगों को आम आदमी पार्टी से बचने की सलाह दे रहे हैं. 
 
दरअसल, मोदी सरकार के कार्यकाल का 9 वर्ष पूर्ण होने पर राजधानी दिल्ली समेत देशभर में हुए कार्य को दिल्ली की जनता को बताने के लिए पार्टी के नेता जगह-जगह जनसभा का आयोजन कर रहें है।. कल उत्तम नगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिल्ली BJP प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने लोगों को एक कहानी सुनाया. उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अरविंद केजरीवाल को एक तोता दिया है. जब उस तोता को सीएम चौखट पर टांगा तो आवाज आने लगी कि अरविंद केजरीवाल ने 100 करोड़ रुपये का शराब घोटाला किया है. अब तोते के दिमाग में बैठ गया कि केजरीवाल चोर है. इस बात को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल परेशान हो गए. उन्होंने तोते की गर्दन पकड़ी और पानी में डाली, लेकिन फिर तोते को लगा कि सच बोलूंगा तो मुझे नहीं छोड़ा जाएगा. जान बचाने के लिए उसने सच बोलने से इनकार कर दिया. 


तोते ने सीएम से कहा- मैंने क्या कहा... समझ गए न!


अगले दिन सीएम अरविंद केजरीवाल से कुछ लोग मिलने आए तो मुख्यमंत्री केजरीवाल की धड़कन बढ़ने लगी. वह सोचने लगे- कहीं तोता फिर सच बोल ना दें. दूसरी तर तोते को तो जान प्यारी थी, इसलिए उसने कुछ नहीं बोला. जब केजरीवाल तोते से आगे बढ़े तो तोता ने आवाज लगाई कि मैंने क्या कहा...तुम समझ तो गए न! बता दें कि दिल्ली की सत्ता से सालों से दूर रहे BJP अब MCD को भी गवां चुकी है. अब एमसीडी पर आम आदमी पार्टी दिल्ली का कब्जा है. इतना ही नहीं पंजाब में आप की सरकार है. दिल्ली MCD का चुनाव जीतने के बाद आप नेता जोश में हैं. वहीं बीजेपी हर रोज आम आदमी पार्टी पर हमला बोलने में लगे हैं. 


ये भी पढ़ें: Delhi Politics: 'जिस से ट्रेन नहीं चलती, वो देश क्या चलाएगा?', CM अरविंद केजरीवाल ने फिर केंद्र पर साधा निशाना