Delhi News: दिल्ली के द्वारका स्थित इस्कॉन मंदिर (Dwarka ISKCON Temple) में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव (Janmashtami 2023) को लेकर खास तैयारियां चल रही है. इस बार केक कटिंग के साथ 1 लाख प्रकार के विशेष भोग भी चढ़ाए जाएंगे. इस बार इस्कॉन मंदिर में इस उत्सव में भाग लेने के लिए 5 लाख लोगों के आने की संभावना है, जिसे देखते हुए विशाल वाटरप्रूफ पंडाल बनाया जा रहा है, जिसमें एक बार मे 41 हजार श्रद्धालु इसके नीचे आ सकते हैं. दो दिनों तक चलने वाले इस उत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है.


जन्माष्टमी के उसत्व के बारे में एबीपी लाईव से बात करते हुए इस्कॉन द्वारका के परम नियंता दास ने बताया कि जन्माष्टमी के अवसर पर द्वारका इस्कॉन में पहली बार 1 लाख भोग भगवान को अर्पित किए जाएंगे, जो श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का खास आकर्षण भी होगा. इस मौके पर 100 किलो का केक भी काटा जाएगा, जिसे भी महाभोग के प्रसाद के रूप में भक्तों के बीच वितरित किया जाएगा. वहीं, बाहरी भक्तों के लिए बुकिंग स्लॉट के अनुसार पूरे दिन ऑनलाइन आरती की व्यवस्था भी की गई है.




स्कूल के बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का करेंगे मंचन 


इस्कॉन द्वारका के परम नियंता दास ने बताया कि भगवान को इस बार विशेष रुओं से डिजाईन किये गए वस्त्रों को पहनाया जाएगा. उनके वस्त्र को मशहूर फैशन डिजाइनिंग इंस्टिट्यूट पर्ल एकेडमी के छात्रों द्वारा डिजाईन किया गया है. वहीं, इस उत्सव के लिए दो सप्ताह पहले से ही मंदिर प्रांगण के 200 मीटर की परिधि के एरिया को रौशनी से जगमग कर दिया गया है. श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के मौके पर 6 और 7 सिजंबर को द्वारका के विभिन्न स्कूल के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, जिनमें डांस, ड्रामा कंपीटिशन आदि शामिल हैं, का आयोजन किया गया है. 


सुरक्षा का होगा पुख्ता इंतजाम


श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भक्तों की संभावित भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर निगरानी के लिए CCTV कैमरे लगाए गए हैं. दिल्ली पुलिस के जवान और सिविल डिफेंस वोलेंटियर के अलावा इस्कॉन के 5 हजार से ज्यादा वोलेंटियर भक्तों की सहायता के लिए पूरे दिन मौजूद रहेंगे. इस दौरान दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए भी अलग से व्यवस्था की गई है. उनके लिए 20 से ज्यादा व्हीलचेयर उपलब्ध कराए गए हैं, साथ ही उनके लिए अलग से कतार लगाई जाएगी.


पार्किंग से मंदिर तक के लिए ई-रिक्शा की सुविधा


इसके अलावा, आपात स्थिति के लिए एम्बुलेंस और डॉक्टरों की भी व्यवस्था की गई है. साथ ही 200 ई-रिक्शा को भी पार्किंग एरिया से मंदिर परिसर तक भक्तों की आवाजाही के लिए लगाया जाएगा. इस दौरान लोगों को भीड़ और धूप से बचाने के लिए सभी कतार वाली जगहों को ढंका गया है और लोगों के लिए वेटिंग एरिया में बैठने की व्यवस्था के साथ पानी, जूस और ठंडई की भी व्यवस्था की गई है.


स्वर्ण जयंती पार्क में कल से शुरू होगा मेला 


रोहिणी के स्वर्ण जयंती पार्क में भी जन्माष्टमी को लेकर जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं. पार्क में बनाए जा रहे शानदार पंडाल को बड़ी ही खूबसूरती के साथ सजाया जा रहा है. श्री खाटू श्याम मंदिर सेवा समिति द्वारा आयोजित किये जा रहे इस उत्सव की शुरुआत कल से ही हो गयी है. यहां लगे मेले में लोगों को लजीज व्यंजनों के साथ कई तरह के झूलों का भी आनंद मिल रहा है. श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के दिन फूलों से भगवान का श्रृंगार किया जाएगा और इत्र से उनका स्नान कराया जाएगा, जिसके बाद 56 प्रकार के भोग, जिनमें दही, खीर, मक्खन, चावल, दाल, कढ़ी, शिखरन, शरबर, मुरब्बा, रसगुल्ला, मालपुआ आदि शामिल हैं, को भगवान को चढ़ाया जाएगा.


यह भी पढ़ें:  Delhi Politics: शिवलिंग विवाद पर मीनाक्षी लेखी बोलीं- 'LG पर आरोप लगाने से कुछ नहीं होगा, सच तो सामने आ गया न'