दिल्ली की नई कैबिनेट में किसे मिलेगा मौका? रेस में ये दो नाम
Delhi News: सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में जो वर्तमान कैबिनेट है उसमें ज्यादा बदलाव नहीं होंगे. हालांकि सूत्रों ने ये भी बताया कि एक मंत्री को मंत्रिमंडल में जोड़ा जाएगा.
Delhi News: अरविंद केजरीवाल के सीएम पद से इस्तीफे के बाद दिल्ली में जल्द ही आतिशी के नेतृत्व में नई सरकार बनने जा रही है. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में जो वर्तमान कैबिनेट है उसमें ज्यादा बदलाव नहीं होंगे. हालांकि सूत्रों ने ये भी बताया कि एक मंत्री को मंत्रिमंडल में जोड़ा जाएगा.
सूत्रों ने बताया कि करोल बाग से आम आदमी पार्टी के विधायक विशेष रवि को मंत्री बनाया जा सकता है. वहीं उनके अलावा आप विधायक और लोकसभा चुनाव में आप के उम्मीदवार रहे कुलदीप कुमार को भी आतिशी के कैबिनेट में जगह मिल सकती है.
वहीं कैबिनेट को लेकर आप सांसद संदीप पाठक ने कहा कि जब भी CM इस्तीफा देते हैं तो पूरी कैबिनेट में बदलाव होता है तो कैबिनेट में भी बदलाव होगा. हमारी जिम्मेदारी है कि फिर से दिल्ली की जनता के बीच जाएं और फिर से अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाएं.
संदीप पाठक ने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल जनता के बीच जाएंगे और फिर से CM बनेंगे. इस बार दिल्ली की जनता बीजेपी की सूपड़ा साफ़ करेगी और हम पूरी 70 की 70 सीटें जीतेंगे.
बता दें कि संदीप पाठक को आम आदमी पार्टी रणनीतकार के रूप में माना जाता है. माना ये भी जा रहा है अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा भी आप आदमी पार्टी की स्ट्रैटजी का ही एक हिस्सा है.