क्या अरविंद केजरीवाल को घेरने का मिला इनाम? NDMC के उपाध्यक्ष बनाए गए कुलजीत सिंह चहल
Delhi News: कुलजीत सिंह चहल ने एनडीएमसी की बैठकों में कई मुद्दों पर अरविंद केजरीवाल और दिल्ली सरकार को घेरा है. एक बार अरविंद केजरीवाल को एनडीएमसी की मीटिंग बीच में ही छोड़कर जाना पड़ा.
Kuljeet Singh Chahal News: दिल्ली में सक्रिय राजनीति करने वाले कुलजीत सिंह चहल को नई दिल्ली म्युनिसिपल काउंसिल के सदस्य से सीधे उपाध्यक्ष बनाए जाने पर ये माना जा रहा है कि एनडीएमसी की बैठकों में तमाम मुद्दों पर अरविंद केजरीवाल को घेरने का इनाम है एनडीएमसी का उपाध्यक्ष पद.
दरअसल कुलजीत सिंह चहल पहले एनडीएमसी के सदस्य थे लेकिन उनकी मेहनत और मुद्दों की समझ ने उन्हें एनडीएमसी का उपाध्यक्ष बना दिया. क्योंकि एनडीएमसी की कई बैठक में कुलजीत सिंह चहल ने अरविंद केजरीवाल और दिल्ली सरकार को घेरने का काम किया है. एक बार तो स्थिति ये हो गई थी कि अरविंद केजरीवाल को एनडीएमसी की मीटिंग बीच में ही छोड़कर जाना पड़ा.
क्योंकि तमाम ऐसे मुद्दे कुलजीत सिंह चहल एनडीएमएसी की बैठक में उठाते थे जिसका सरोकार दिल्ली सरकार और अरविंद केजरीवाल से होता था. चाहे वो बैठकों में शामिल न होने का मुद्दा हो या फिर विकास का सभी मुद्दों को कुलजीत सिंह चहल मजबूती के साथ बैठक में उठाते थे जिसकी वजह से एनडीएमसी की बैठक अरविंद केजरीवाल के इर्द गिर्द ही रहती थी.
इसलिए ये कहा जा रहा है कि कुलजीत सिंह चहल को गृह मंत्रालय ने एनडीएमसी का उपाध्यक्ष बना कर उन्हें ये इनाम दिया है. कुलजीत सिंह चहल के अलावा गृह मंत्रालय ने दिल्ली बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष सरिता तोमर के अलावा बाल्मीकि समाज की नुमाइंदगी करने वाले अनिल बाल्मीकि को एनडीएमसी का सदस्य बनाया गया है.
इससे पहले एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय थे और सतीश उपाध्यक्ष के कार्यकाल में ही कुलजीत सिंह चहल एनडीएमसी के सदस्य थे लेकिन अब गृह मंत्रालय ने सतीश उपाध्यक्ष को उपाध्यक्ष पद से हटाकर कुलजीत सिंह चहल को नई जिम्मेदारी दी है.
हालांकि एबीपी न्यूज से खास बातचीत के दौरान कुलजीत सिंह चहल ने बताया कि जो जिम्मेदारी शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें दी है उसे वह पूरी ईमानदारी से निभाएंगे और पूरी मेहनत लगन काम कर एनडीएमसी के विकास कार्यों को गति प्रदान करेंगे.