(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lal Krishna Advani: लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न पर खुश हुए कुमार विश्वास, पीएम का जताया आभार, यूं दी बधाई
Kumar Vishwas Reaction: कुमार विश्वास ने लिखा है कि भारतीय राजनीति के शलाका-पुरुष, भारतीय चिंतना को शताब्दियों के लिए नियमित कर देने वाले लालकृष्ण आडवाणी जी को “भारत-रत्न” सम्मान के लिए सादर प्रणाम.
Delhi News: केंद्र सरकार ने देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने का फैसला लिया है. इस निर्णय के एलान के साथ ही बीजेपी के वरिष्ठ नेता को बधाई देने वालों को तांता लगा हुआ है. आम आदमी पार्टी के नेता रहे और युवा कवि कुमार विश्वास ने भी इस फैसले का स्वागत किया है.
युवा कवि और साहित्यकार कुमार विश्वास ने अपने पोस्ट एक्स में लिखा है कि भारतीय राजनीति के शलाका-पुरुष, भारतीय चिंतना को शताब्दियों के लिए नियमित कर देने वाले लालकृष्ण आडवाणी जी को “भारत-रत्न” से सम्मानित होने पर सादर प्रणाम सहित शुभकामनाएं. उन्हें भारत रत्न देने का फैसला लेकर उनके योगदान को जीवंत बनाने के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी उन्होंने अशेष आभार जताया है. दिल्ली के बीजेपी, कांग्रेस और आप नेताओं ने भी केंद्र के इस फैसले के बाद उन्हें बधाई दी है.
भारतीय राजनीति के शलाका-पुरुष, भारतीय चिंतना को शताब्दियों के लिए नियमित कर देने वाले आदरणीय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को “भारत-रत्न” से सम्मानित होने पर सादर प्रणाम सहित शुभकामनाएँ 🇮🇳🙏
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) February 3, 2024
इस हेतु को जीवंत बनाने के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को अशेष आभार… https://t.co/VwsK2K38cb
देश के विकास में उनका योगदान अहम
कुमार विश्वास का यह ट्वीट पीएम नरेंद्र मोदी के उस पोस्ट के बाद आया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. मैंने भी उनसे बात की और इस सम्मान से सम्मानित होने पर उन्हें बधाई दी है. हमारे समय के सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक भारत के विकास में उनका योगदान अविस्मरणीय है. उनका जीवन जमीनी स्तर पर काम करने से शुरू होकर हमारे उप प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करने तक का है. उन्होंने हमारे गृह मंत्री और सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में भी अपनी पहचान बनाई. उनके संसदीय हस्तक्षेप हमेशा अनुकरणीय और समृद्ध अंतर्दृष्टि से भरे रहे हैं.
LK Advani: लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने के फैसले पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?