Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के संसद भवन परिसर में बुधवार को कौआ द्वारा चोंच मारने की घटना के बाद से आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड कर रहे हैं. इस घटना को लेकर राघव चड्ढा और उनके विरोधी बीजेपी वाले भले ही कुछ सोच रहे हों, लेकिन आप नेता यह मामला सामने आने के बाद से काफी खुश हैं. आप के एक विधायक ने तो मारे खुशी के इस बात का दावा भी अपने ट्वीट में कर दिया कि संभवत: कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) सावन के महीने में कौआ बनकर चोंच मारने पहुंच गया था.
आम आदमी पार्टी के ये और कोई नहीं बल्कि उत्तर नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक नरेश बाल्यान हैं. नरेश बाल्यान लगातार दूसरी बार उत्तम नगर विधानसभा सीट से साल 2020 में विधायक चुने गए हैं. विगत एमसीडी चुनाव में उन्होंने अपने क्षेत्र की वार्डों पर आप के प्रत्याशियों की जीत दिलाई थी. उन्होंने राघव चड्ढा का मामला सामने आने के बाद अपने ट्वीट में लिखा है कि युवा कवि कुमार विश्वास राज्यसभा तक नहीं पहुंच पाया तो अब भेष बदल कर संसद भवन परिसर पहुंच गया. उसी ने कौआ बनकर पार्टी के सांसद को चोंच मारी है.
तो राघव चड्ढा भी मानते हैं ये बात
आप विधायक चाहे इस घटना को लेकर भले ही ये सोच रखते हैं, लेकिन राघव चड्ढा का इस बारे में कुछ और ही विचार है. उन्होंने घटना के बाद एक ट्वीट कर लिखा कि, ‘रामचन्द्र कह गए सिया से ऐसा कलयुग आएगा, हंस चुगेगा दाना दुनका और कौवा मोती खाएगा’. अपने ट्वीट में आप सांसद यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे लिखा- 'आज तक सिर्फ सुना था, आज देख भी लिया'. राघव चड्ढा के इस ट्वीट से साफ है कि वो भी यह मानते हैं कि लोकाचार में आम लोग जिन लोकोक्तियों का इस्तेमाल अपनी बात को दूसरों के सामने दमदार तरीके से रखने के लिए करते हैं, उसका निहितार्थ बहुत गहरा होता है.
कौआ ने झूठे को काट लिया
बता दें कि संसद परिसर में बुधवार को एक कौआ आप सांसद राघव चड्ढा को चोच मार गया. इसकी तस्वीर कुछ देर बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. उस समय से न केवल राघव चड्ढा सुर्खियों में हैं, बल्कि ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यू-ट्यूब व अन्य सामुदायिक प्लेटफार्मों पर भी लगातार दूसरे दिन भी ट्रेंड कर रहे हैं. लोग अपने अपने अंदाज में उनके बारे में कमेंट कर रहे हैं. उनके धुर विरोधी बीजेपी वालों ने भी तत्काल इस मसले को लपक लिया. उन्होंने इस मसले को लपकने के बाद पार्टी के ट्वीटर हैंडल पर लिखा- 'झूठ बोले कौवा काटे. आज तक सिर्फ सुना था, आज देख भी लिया, कौवे ने झूठे को काट लिया'.
यह भी पढ़ें: Opposition Protest: संजय सिंह का इमोशनल कार्ड! पत्नी सहित माता-पिता भी पहुंचे संसद भवन, शशि थरूर ने की मुलाकात