(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
करेंसी नोटों पर 'गणेश-लक्ष्मी' की तस्वीर वाले सीएम केजरीवाल के बयान पर पलटवार, कुमार विश्वास ने कही ये बात
Delhi NCR: दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने सुझाव दिया कि नए नोटों पर एक तरफ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर और दूसरी तरफ भगवान गणेश और लक्ष्मी के चित्र छापे जा सकते हैं.
भारतीय करेंसी नोटों पर भगवान गणेश और लक्ष्मी के चित्र प्रकाशित करने पर विचार करने के दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के बयान पर विभिन्न पार्टी के नेताओं की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो चुकी हैं. इस बयान को लेकर बीजेपी ने केजरीवाल पर निशाना साधा है. इसी क्रम में कवि कुमार विश्वास ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने नाम न लेते हुए सीएम केजरीवाल पर निशाना साधा है. कुमार विश्वास ने सीएम केजरीवाल को लेकर कहा है कि उन्हें पता है कि अल्पसंख्यक वोटबैंक में अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, नीतीश कुमार जैसे नेता दावेदार हैं ऐसे में यदि 82 फीसदी हिंदू वोटबैंक में आधे भी आम आदमी पार्टी के खाते में आ गए तो बाकी अल्पसंख्यकों के वोट पाने में दिक्कत नहीं होगी.
सीएम केजरीवाल के बयान पर पलटवार
दूसरी तरफ, दिल्ली सीएम के इस बयान को बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ढोंग करार दिया है. उन्होंने कहा कि एक मंत्री देवी-देवताओं का मजाक उड़ा चुके हैं और आज वो हिन्दू बनने की कोशिश कर रहे है. संबित पात्रा ने सवाल पूछते हुए कहा कि किस प्रकार का ढोंग कर रहे हैं? संबित पात्रा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि मैं तो उस राम मंदिर में पूजा करने नहीं जाऊंगा. लेकिन आज ये केजरीवाल यू-टर्न ले रहे हैं. स्वास्तिक चिन्ह को झाड़ू मारने का काम किया था. उनका ट्वीट आज भी हमारे पास है, आज वो ही अरविंद केजरीवाल इस तरह की बातें कर रहे हैं.
बीजेपी प्रवक्ता ने शराब नीति को लेकर भी केजरीवाल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इन्होंने एक्साइज ड्यूटी में पैसा कमाया है, जो शराब में घोटाले करते हैं, इन्हें जनता माफ नहीं करेगाी. इसमें कोई शक नहीं है, महादेव और राम का आशीर्वाद हिन्दुस्तान पर है.
बता दें कि सीएम केजरीवाल ने सुझाव दिया कि नए नोटों पर एक तरफ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर और दूसरी तरफ भगवान गणेश और लक्ष्मी के चित्र छापे जा सकते हैं. उन्होंने कहा, “अगर हमारे साथ देवी-देवताओं का आशीर्वाद नहीं है तो कई बार प्रयास करने के बाद भी हमारे प्रयास सफल नहीं होते हैं. मैं प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) से हमारे करेंसी नोटों पर भगवान गणेश और लक्ष्मी के चित्र प्रकाशित करवाने की अपील करता हूं.”
इसे भी पढ़ें: