Shraddha Arya Wedding: ‘कुंडली भाग्य’ की एक्ट्रेस श्रृद्धा आर्या दुल्हन बनने पहुंची होम टाउन दिल्ली, जल्द लेंगी फेरे
‘कुंडली भाग्य’ टीवी सीरियल की एक्ट्रेस श्रृद्धा आर्या दुल्हन बनने जा रही हैं. वेडिंग के लिए श्रृद्धा अपनी बहन के साथ होमटाउन दिल्ली पहुंच चुकी हैं.
![Shraddha Arya Wedding: ‘कुंडली भाग्य’ की एक्ट्रेस श्रृद्धा आर्या दुल्हन बनने पहुंची होम टाउन दिल्ली, जल्द लेंगी फेरे Kundali Bhagya Actress Shraddha Arya heads to home town delhi for wedding to happen soon Shraddha Arya Wedding: ‘कुंडली भाग्य’ की एक्ट्रेस श्रृद्धा आर्या दुल्हन बनने पहुंची होम टाउन दिल्ली, जल्द लेंगी फेरे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/12/241fac5e41a930b5ce492ae9e193f9e9_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टीवी सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ में मुख्य भूमिका निभाकर फैन्स के दिल पर राज करने वाली श्रृद्धा आर्या अब वास्तविकता में शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. इसके लिए श्रृद्धा अपनी बहन के साथ दिल्ली पहुंच चुकी हैं. श्रृद्धा आर्या का होम टाउन दिल्ली है और यहीं उनकी शादी होगी. जल्दी ही श्रृद्धा सात फेरे लेंगी और रील लाइफ के साथ ही रियल लाइफ में भी किसी की पत्नी बन जाएंगी.
एकता कपूर के सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ में श्रृद्धा ‘प्रीता अरोड़ा’ का किरदार रही हैं और दर्शक उनके रोल को खूब पसंद कर रहे हैं. इस वेडिंग के लए श्रृद्धा अपनी बहन दिव्या आर्या के साथ मुंबई से दिल्ली पहुंच गई हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक ‘कुंडली भाग्य’ की अभिनेत्री की शादी की तारीख 16 नवंबर 2021 है. इसी रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि श्रृद्धा के होने वाले पति नेवी में हैं.
वेडिंग को लेकर श्रृद्धा हैं खामोश –
श्रृद्धा आर्या सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. हालांकि श्रृद्धा ने अपनी वेडिंग के बारे में कहीं कोई बात नहीं की है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो श्रृद्धा की वेडिंग भी सादे समारोह में होगी. इस वेडिंग में केवल नजदीकी साथी और परिवार के मित्र शामिल होंगे.
पहले भी हो चुकी है सगाई –
श्रृद्धा की पहले भी सगाई हो चुकी है. इसके पहले श्रृद्धा ने एनआरआई से इंगेजेंट की थी जो कुछ दिनों बाद टूट गई. इस इंगेजमेंट के लिए बताया गया था कि दोनों को कंपैटेबिलिटी इश्यू थे.
वर्क फ्रंट की बात करें तो श्रृद्धा ने टीवी सीरियल के अलावा ‘नच बलिये 9’ में भी काम किया है. इसमें वे आलम मक्करी के साथ थी. इन दोनों ने शो खत्म होने के बाद अपने-अपने रास्ते अलग कर लिए थे.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)