KVS Admission 2022: केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए न्यूनतम आयु 6 साल करने के फैसले को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती
Kendriya Vidyalaya Admissions 2022: केंद्रीय विद्यालय क्लास वन में एडमिशन के लिए न्यूनतम आयु 6 वर्ष करने के फैसले को एक बच्ची द्वारा हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है. जानें क्या है पूरा मामला.
Kendriya Vidyalaya Admissions 2022 For Class One: केंद्रीय विद्यालय संगठन (Kendriya Vidyalaya Sangthan) ने क्लास वन में एडमिशन के लिए कल से ही आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी कि उनके ऊपर केस कर दिया गया है. ये केस एक बच्ची द्वारा किया गया है जिसमें केवीएस (KVS) की एडमिशन गाइडलाइंस को चुनौती दी गई है. इस बच्ची के वकील का कहना है कि क्लास वन में एडमिशन के लिए न्यूनतम आयु 6 वर्ष करने का केवीएस का फैसला बेतुका है. संगठन के इसी फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है. बता दें कि कल यानी 28 फरवरी से क्लास वन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (KVS Class One Registrations) शुरू हो गई है.
क्या है पूरा मामला –
बता दें कि केंद्रीय विद्यालय संगठन ने नए सेशन में पहली कक्षा में दाखिले के लिए 31 मार्च, 2022 को बच्चे की न्यूनमत उम्र छह साल होना अनिवार्य कर दी है. पहले 5 साल के बच्चे को पहली कक्षा में एडमिशन मिलता था.
केंद्रीय विद्यालय के पहली कक्षा में एडमिशन के लिए इंतजार कर रही इस बच्ची का नाम आरिन है. आरिन की ओर से पेश हुए वकील ने इस बाबत कहा कि पहली कक्षा में दाखिले की उम्र पांच साल से बढ़ाकर 6 साल करना बेतुका फैसला है. इस फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है.
नहीं ले पाएगी आरिन एडमिशन –
दरअसल इस नये नियम की वजह से आरिन जोकि 5 साल 9 महीने 8 दिन की है, पहली कक्षा में एडमिशन नहीं ले पाएगी. 31 मार्च को वह छ साल की पूरी नहीं होगी. इसलिए केवीएस के इस नए नियम को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है.
बताते चलें कि वे अभिभावक जो अपने बच्चे का केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन (KVS Admission 2022) कराना चाहते हों, वे केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट का पता है - kvsonlineadmission.kvs.gov.in
ये भी पढ़ें: