KYC Fraud: आपके पास भी आ रहे हैं सिम की KYC के लिए मैसेज, कॉल तो हो जाइए सावधान! हो सकता है बड़ा नुकसान
KYC Fraud News: सिम केवाईसी के नाम पर ठग अब गूगल प्ले स्टोर एप पर उपलब्ध एप्स का सहारा ले कर ठगी को अंजाम दे रहे हैं.
Delhi News: अगर आपने हाल ही में नया मोबाइल कनेक्शन लिया है या फिर अपने पुराने नंबर को नए सर्विस प्रोवाईडर में पोर्ट किया है और आपके पास सिम KYC के लिए मैसेज या कॉल आ रहे हैं, तो आपको सावधान रहने की जरूरत है. लोगों से ठगी करने का ठगों का ये नया तरीका है. इनके पास आपके मोबाइल नंबर से जुड़ी सारी जानकारी, जैसे आप किस सर्विस प्रोवाईडर की सर्विस ले रहे हैं, अगर आपने नंबर पोर्ट किया है तो पहले किसकी सर्विस ले रहे थे आदि होती है. अगर आप ठगों के झांसे में आये तो आपकी निजी जानकारियों सहित आपके बैंक एकाउंट खाली किये जा सकते हैं.
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से लोगों के मोबाइल पर KYC न होने पर सिम बंद होने का मैसेज आ रहा है. हालांकि, ज्यादातर लोग ऐसे मैसेज को इग्नोर कर देते हैं, लेकिन जब मैसेज में बताई गई सिम बंद होने की आखिरी तारीख पर ठगों द्वारा कस्टमर केयर एग्जेक्युटिव बन कर कॉल करने पर कई लोग इनके झांसे इनके झांसे में आ जाते हैं. फिर कॉल करने वाला ठग KYC के लिए 'एनी डेस्क' या फिर 'टीम व्यूअर' जैसे एप इनस्टॉल कराकर लोगों के मोबाइल का एक्सेस ले लेते हैं. फिर उनसे वेरिफिकेशन के नाम पर उनके क्रेडिट/डेबिट कार्ड की डिटेल, ओटीपी, सीवीवी आदि जानकारी लेकर उनके पैसों पर हाथ साफ कर देते हैं.
गूगल प्ले पर होने से लोगों को हो रहा है भरोसा
हैरान करने वाली बात ये है कि इस तरह से ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले ठग अब गूगल प्ले स्टोर एप पर उपलब्ध एप्स का सहारा ले कर ठगी को अंजाम दे रहे हैं. प्ले स्टोर में KYC टाइप करने और 'एनी डेस्क' या 'टीम व्यूअर' एप सबसे ऊपर दिखता है. एक तो प्ले स्टोर दूसरा शुरुआती विकल्प होने पर लोगों को इसके सही होने का भरम हो जाता है और इसी का फायदा उठा कर ठग लोगों के पैसे उड़ा देते हैं.
साइबर सेल ने गूगल को किया सतर्क
साफ है कि आप कभी भी इस तरह के एप्स डाउनलोड न करें. अगर जरूरत पड़े तो किसी भी अनजाने को अपने मोबाइल की एक्सेस न दें. वहीं साइबर सेल पुलिस ने भी गूगल को इसके भाव मे अवगत करा कर इसके समाधान या फिर ऐसे एप्स को अपने प्लेटफॉर्म से हटाने को कहा है. इन एप्स के जरिये साइबर अपराधी अपराध को अंजाम दे रहे हैं और हाल के दिनों में लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं.